Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tourist Place: बढ़ती गर्मी से पाना है छुटकारा, तो घूम आइये इन ठंडी और सुन्दर जगहों पर

Tourist Place: अप्रैल का महीन शुरू होने वाला है, इसी के साथ गर्मियों का सीजन भी शुरू हो गया है. अभी से गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है. यदि आप घूमने के शौक़ीन लोगों में से हैं तो आपको पता होगा कि अप्रैल का महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इस समय आपको हर जगह हरियाली और रंग-बिरंगे फूल खिले नजर आयेंगे, जो आपकी ट्रिप पर चार चाँद लगा देते हैं. इसके अलावा अप्रैल के महीने में ना तो अधिक ठण्ड होती है और ना ही अधिक गर्मी पड़ती है.

हालाँकि, देश में कई ऐसी भी जगहें (Tourist Places) हैं, जहाँ अप्रैल में भी बहुत गर्मी पड़ने लगती है. लेकिन यहाँ हम आपको देश की ऐसी कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप अप्रैल में घूमने का प्लान बना सकते हैं. अप्रैल का महीना इन जगहों पर घूमने के लिए परफैक्ट होता है. तो अगर आप भी अप्रैल में अपने दोस्तों और फैमिली (Family Tours) के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये जगहें बेस्ट हो सकती हैं. एक बार यहाँ जरुर ट्रिप प्लान करें.

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

Tourist Place
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत डलहौजी हिल स्टेशन एक्सप्लोर करने के लिए पूरी दुनिया से टूरिस्ट यहाँ आते हैं. यह हिल स्टेशन (Hill Station) हिमाचल के चंबा जिले में स्थित है. इस जगह को सन 1850 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा विकसित किया गया था, इसीलिए इस जगह का नाम डलहौजी के नाम पर रखा गया है. डलहौजी हिल स्टेशन, 5 बेहद खूबसूरत पहाड़ियों में फैला हुआ है. ये पहाड़ियां कथलॉग, तेहरा, बकरोटा, बोलून और पोट्रेस नाम से प्रसिद्द हैं. हरी-भरी वनस्पतियों और जंगलों से भरी यह खूबसूरत जगह किसी स्वर्ग से कम प्रतीत नहीं होती है. अप्रैल के महीने में यहाँ का मौसम सुहावना और मनमोहक बना रहता है. आप अप्रैल (April Tourism) में यहाँ घूमने के लिए जा सकते हैं.

अल्मोडा, उत्तराखंड

Travel Place
अल्मोडा, उत्तराखंड

अल्मोड़ा, उत्तराखंड (Uttarakhand) का एक जिला होने के साथ-साथ हिमालय पर्वत की गोद में बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है, जहाँ सालाना हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. अल्मोड़ा की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है. अल्मोड़ा की संस्कृति, शानदार हस्तशिल्प, सुन्दर वन्य जीवन और यहाँ का स्वादिष्ट खानपान दुनियाभर में मशहूर है. अप्रैल माह में अल्मोड़ा रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली से और भी खूबसूरत हो जाता है. ये खूबसूरती किसी भी पर्यटक को मंत्रमुग्ध करने वाली होती है. अगर आप शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से इतर शांति और सुकून से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो अल्मोड़ा (Almora Tourism) आपके लिए परफैक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकती है.

मसूरी, उत्तराखंड

Travel Place
मसूरी, उत्तराखंड

उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन (Mussoorie Hill Station) पूरी दुनिया में “पहाड़ों की रानी” के नाम से मशहूर है. बता दें की मसूरी को भारत का पहला हिल स्टेशन भी कहा जाता है. इसे 1823 में अंग्रेजों द्वारा एक हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया था. मसूरी में घूमने लायक जगहों में केम्पटी फॉल, लाखामंडल, गन हिल, लाल टिब्बा, मॉल रोड और टिफ़िन टॉप जैसी बहुत सारी जगहें हैं जहाँ आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. मसूरी की इन जगहों से हिमालय का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

और पढ़ें- मसूरी में घूमने की 10 सबसे फेमस जगहें

ऊटी, तमिलनाडु

ooty, Tamilnadu
ऊटी, तमिलनाडु

तमिलनाडु का सुन्दर ऊटी हिल स्टेशन नीलगिरी की पहाड़ियों (Nilgiri Hills) में बसा एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है (Beautiful Tourist Destination). ऊटी की खूबसूरती देखकर इसे “पहाड़ों के रानी” नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि ऊटी का पूरा नाम उदगमंडलम है. ऊटी, कोयम्बटूर से 86 और मैसर से 128 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. ऊटी (Ooty) घूमने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहाँ पहुँचते हैं. यदि आप अप्रैल में घूमने की योजना बना रहे हैं तो ऊटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऊटी एक अच्छी जगह है.

चेरापूंजी, मेघालय

चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी, मेघालय

चेरापूंजी, मेघालय (Cherapunji) का एक बेहद खूबसूरत शहर है, जो भारत की एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ पूरे सालभर बारिश होती है. चेरापूंजी पूरी दुनिया में यहाँ होने वाली बारिश और प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है. अगर आपको बारिश का मौसम पसंद है और किसी प्राकृतिक जगह पर यात्रा करना चाहते हैं तो चेरापूंजी की ट्रिप जरुर करें. अप्रैल में चेरापूंजी का तापमान 13°C से 23°C के बीच रहता है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉