Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mussoorie Hill Station: मसूरी को क्यों कहा जाता है ‘पहाड़ों की रानी’, घूमिए ये 6 बेहद खूबसूरत जगहें

Mussoorie Hill Station Uttarakhand: उत्तराखंड का फेमस मसूरी हिल स्टेशन (Mussoorie Hill Station) घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट यहाँ आते हैं. यह देश का पहला हिल स्टेशन (First Hill Station) है जिसे अंग्रेजों ने 1823 में बनाया था. दुनियाभर से टूरिस्ट यहाँ सर्दियों और गर्मियों दोनों ही सीजन में घूमने आते हैं. मसूरी हिल स्टेशन की मनमोहक वादियाँ और पकृति के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं.

मसूरी हिल स्टेशन (Mussoorie) की सुन्दर वादियों और मनमोहक सुन्दरता के कारण इसे “पहाड़ों की रानी” के नाम से जाना जाता है. यहाँ चारों तरफ ही हरियाली दिखाई देती है, दूर-दूर तक फैले बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़ टूरिस्टों में आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं. लोग यहाँ शहर की भीड़भाड़ और व्यस्त जीवन से दूर, यहाँ शांति और सुकून की खोज में आते हैं. मसूरी में घूमने के लिए कई बेहद खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. मसूरी की ऐसी ही 5 सबसे फेमस और खूबसूरत जगहों के बारे में हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं.

केम्प्टी फॉल्स- Kempty Falls Mussoorie in Hindi

Kempty Falls Mussoorie in Hindi
Kempty Falls Mussoorie

केम्प्टी फॉल्स मसूरी (Kempty Falls Mussoorie) में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है. इस खूबसूरत झरने का पानी एक नेचुरल सिम्फनी बनाता है. केम्प्टी फॉल्स के क्रिस्टल-क्लियर पूल में डुबकी लगाने पर आपको मंत्रमुग्ध करने वाली ताजगी का एहसास होगा. यहाँ पहुँचने के लिए आप किराये पर टैक्सी ले सकते हैं या फिर लोकल यातायात से ट्रेवल कर सकते हैं. मसूरी सिटी सेंटर से केम्पटी फॉल्स की दूरी करीब 15 किलोमीटर है.

लाखामंडल- Lakhamandal, Mussoorie Hill Station

Lakhamandal, Mussoorie in Hindi
Lakhamandal, Mussoorie Hill Station

मसूरी हिल स्टेशन में लाखामंडल घूमने की एक बेहद खूबसूरत जगह है. यह सुन्दर टूरिस्ट अट्रैक्शन मसूरी से करीब 50-60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस जगह का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, इस वजह से टूरिस्टों के यहाँ की लोकप्रियता और बढ़ जाती है. एक मान्यता के अनुसार इसी लाखामंडल में पांडवों को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी. यदि आप इतिहास में रूचि रखते हैं तो आपके लिए लाखामंडल एक अच्छी जगह हो सकती है.

चकराता हिल स्टेशन- Chakrata Hill Station in Hindi

Chakrata Hill Station in Hindi
Chakrata Hill Station

यदि आप मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जरुर ही चकराता हिल स्टेशन (Chakrata Hill Station) की एक सैर करनी चाहिए. यह हिल उत्तराखंड (Uttarakhand) और मसूरी की सबसे खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Travel Destinations) में से एक है. देश के कोने-कोने से टूरिस्ट चकराता हिल स्टेशन घूमने आते हैं. यह जगह देहरादून से कुछ की दूरी पर स्थित है.

और पढ़ें- चकराता हिल स्टेशन की पूरी जानकारी

धनौल्टी हिल स्टेशन- Dhanaulti Hill Station in Hindi

Dhanaulti Hill Station in Hindi
Dhanaulti Hill Station

धनौल्टी हिल स्टेशन की खूबसूरती दुनियाभर की पर्यटकों (Tourist Places) को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है. यह हिल स्टेशन मसूरी से कुछ की किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहाँ से आपको हिमालय के सुन्दर नजारे देखने को मिलते है. धनौल्टी में आप एप्पल गार्डन, व्यूपाइंट, घुड़सवारी आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर आप ईको-पार्क, सुरकंडा देवी, मन्दिर, हिमालयन वीवर्स, आदि  चीजों को देख सकते हैं।

मसूरी लेक- Mussoorie Lake In Hindi

Mussoorie Lake In Hindi
Mussoorie Lake

मसूरी झील, देहरादून और मसूरी के बीच में एक बेहद की खूबसूरत झील है, मसूरी जाते समय इस झील को जरुर एक्सप्लोर करें. मसूरी लेक में हरे-भरे जंगलों के बीच आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा यहाँ पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती है, उन सबको भी आप इंजॉय कर सकते हैं

यह जगह कम भीड़भाव वाली है, इसलिए शांति में प्रकृति के बीच वक्त बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है। बरसात के मौसम में झील का नज़ारा और भी शानदार हो जाता है। झील में आपको बहुत सारे बत्तख भी तैरती हुई दिख जाएगी।

गन हिल मसूरी- Gun Hill Mussoorie in Hindi

Gun Hill Mussoorie in Hindi
Gun Hill Mussoorie

गन हिल, मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है, जो की 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ से दूर तक फैली पहाड़ियाँ, कोहरे से ढके पहाड़, हिमालय की सफेद चोटियाँ और आकाश में चलते बदल ऐसे दिखते हैं, मानो आप कोई अलग ही दुनिया में आ गए हो।

यहाँ पर खान-पान की कुछ छोटी दुकानें भी है, और यहाँ पर दूरबीन से दूर तक के नजारे भी आप यहाँ से देख सकते हैं। गन हिल पर आपको पर्वत श्रृंखला भी देखने को मिल जाएंगी। यहाँ मैजिक शॉप और हॉन्टेड हाउस के अलावा कुछ शॉप्स भी हैं, जहाँ पर आप अपने मनपसंद की चीजें खरीद सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉