How To Reach Kausani In Hindi: कौसानी हिल स्टेशन (Hill Station) उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित एक सुन्दर पर्यटन स्थल है, यहाँ से आप हिमालय के त्रिशूल पर्वत, नंदा देवी और पंचचुली जैसी अनेक सुन्दर पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहाँ हर साल हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं, प्रकृति की गोद में बसा कौसानी सभी प्रकृति प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करता है, 1929 में महात्मा गाँधी ने यहाँ में दो सप्ताह बिताये थे, जिस दौरान उन्होंने अपनी पत्रिका “यंग इंडिया” (Young India) लिखी थी। कौसानी की सुन्दरता ने गाँधी को इतना प्रभावित किया कि गाँधी जी ने कौसानी को “भारत का स्विट्ज़रलैंड” नाम दे दिया।
कौसानी हिल स्टेशन काफी कम समय में उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशनों में जुड़ गया है। कौसानी की गिनती आज में उत्तराखंड के ट्रेंडिंग हिल स्टेशन में की जाती है, क्योंकि कुछ समय पहले कौसानी जाने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम होती थी, वहीं आज कपल से लेकर फ्रेंड्स और फैमिली तक कौसानी को विजिट करने काफी मात्रा में जाते हैं। कौसानी जाने के कई सारे तरीके हैं और इन सभी तरीकों के बारे में आप कुछ ही समय में जान जाएंगे। आप देश के किसी भी कोने से कौसानी जा रहे हैं, तो आपको इन्हीं में से किसी एक तरीका को अपनाना होगा।
जरुर पढ़ें- खूबसूरत कौसानी हिल स्टेशन की सम्पूर्ण जानकारी
हवाई जहाज से कौसानी कैसे पहुंचे?- How To Reach Kausani By Flight In Hindi
कौसानी हिल स्टेशन पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है, यहाँ से कौसानी की दूरी लगभग 165-170 किलोमीटर है। पंतनगर से कौसानी जाने के लिए एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, बस और शेयर टैक्सी सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाती है, ताकि किसी भी पर्यटकों को कौसानी जाने में कोई दिक्कत ना हो पाए।
जरुर पढ़ें- भारत का यह हिल स्टेशन कहलाता है मिनी इजराइल
ट्रेन से कौसानी कैसे पहुंचे?– How To Reach Kausani By Train In Hindi
उत्तराखंड का प्रसिद्द काठगोदाम रेलवे स्टेशन, कौसानी का निकटतम रेलवे स्टेशन है। यहाँ से कौसानी की दूरी लगभग 130-135 किलोमीटर है। काठगोदाम से कौसानी के लिए आपको बस, शेयर टैक्सी और प्राइवेट टैक्सी की सुविधा उपलब्ध हो जाती है, ताकि पर्यटकों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। काठगोदाम से कौसानी जाने के लिए आप अपने बजट या अपने के सुविधा के अनुसार बस, शेयर टैक्सी या प्राइवेट टैक्सी तीनों में से किसी भी एक साधन का उपयोग कर सकते हैं।
बस से कौसानी कैसे पहुंचे?– How To Reach Kausani By Bus In Hindi
बस से कौसानी जाने के कई तरीके (How To Reach Kausani In Hindi) हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बारी-बारी से बता देता हूं।
बस (आर्डिनरी) द्वारा आनंद विहार और लखनऊ से कौसानी कैसे पहुंचे?
कौसानी जाने के लिए दिल्ली के आनंद विहार से सीधे अल्मोड़ा तक बस की सुविधा उपलब्ध होती है। अगर आप दिल्ली के आसपास के शहर से बिलॉन्ग करते हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अल्मोड़ा आसानी से पहुंच सकते हैं। आनंद विहार से अल्मोड़ा जाने के लिए उत्तराखंड रोडवेज की आर्डिनरी बसें चलाई जाती हैं।
यही बसें उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी अल्मोड़ा के बीच चलाई जाती हैं, जिसके लखनऊ शहर से खुलने का समय शाम 5:30 बजे का है, जो अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक अल्मोड़ा पहुंचा देती है। अगर आप लखनऊ या इसके आसपास के क्षेत्रों से बिलॉन्ग करते हैं, तो लखनऊ से कौसानी जाने का यह तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट है।
अल्मोड़ा से कौसानी कैसे पहुंचे?- Almora To Kausani By Bus In Hindi
अल्मोड़ा बस स्टैंड पर उतरने के बाद आपको कौसानी जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी, शेयर टैक्सी और बस तीनों साधन आसानी से मिल जाएंगे। अल्मोड़ा से कौसानी के बीच उत्तराखंड रोडवेज की बसों की सुविधा उपलब्ध होती है, जो प्रतिदिन अपने समय के अनुसार चलती हैं। आप चाहें तो अपने बजट को देखते हुए शेयर टैक्सी या प्राइवेट टैक्सी का भी इस्तेमाल अल्मोड़ा से कौसानी जाने के लिए कर सकते हैं।
बस (वोल्वो) द्वारा दिल्ली से कौसानी कैसे पहुंचे?- Delhi To Kausani By Bus In Hindi
अगर आप आनंद विहार से आर्डिनरी बस द्वारा अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से कौसानी नहीं जाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी उपलब्ध है। दिल्ली से कौसानी जाने के लिए आप दिल्ली से हलद्वानी तक वोल्वो या एसी जनरथ बस पकड़ सकते हैं, लेकिन आपको इन दोनों बसों में आर्डिनरी बस से अधिक किराया देना पड़ेगा। हलद्वानी से आप उत्तराखंड रोडवेज की बस या टैक्सी (शेयर या प्राइवेट) द्वारा कौसानी पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा काठगोदाम से कौसानी कैसे पहुंचे?- Kathgodam To Kausani In Hindi
नैनीताल से 26 किमी. दूर काठगोदाम से कौसानी जाने के लिए बस, प्राइवेट टैक्सी और शेयर टैक्सी तीनों साधनों की उपलब्धि होती है। काठगोदाम से कौसानी जाने के लिए आप अपने सुविधा और बजट के अनुसार इन तीनों में से किसी भी एक वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाइक और कार द्वारा कौसानी कैसे पहुंचे?- How To Reach Kausani By Bike
आज दुनिया इतना आगे निकल गई है कि दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति से उसका रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें नेटवर्क और रिचार्ज होनी चाहिए। महान हैं हमारे देश के ही एक बेटा सुंदर पिचाई, जिन्होंने अपनी एक टीम की सहायता से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए गूगल मैप बना दिया। दोस्तों मैं जानता हूं कि गूगल मैप द्वारा कहीं पर भी पहुंचा जा सकता है, फिर भी आप लोगों से अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए उस रास्ते की जानकारी प्राप्त कर लें।
आप अपने बाइक या कार से बिना किसी डर और परेशानी के कौसानी पहुंच सकते हैं। कौसानी जाने वाले रोड की स्थिति काफी अच्छी है और रोड के साइड में काफी अच्छी व्यू भी देखने को मिलती है। आप अपनी बाइक या कार से कौसानी जाते समय रोड साइड एडवेंचर को फुल एंजॉय कर सकते हैं। उत्तराखंड के किसी भी हिल स्टेशनों पर बाइक और कार से जाने का मजा ही कुछ अलग-सा होता है।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें-