Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IRCTC Bhutan Package: आपके पास भी बहुत कम पैसों में विदेश घूमने का मौका, आज ही बनाएं घूमने का प्लान

IRCTC Bhutan Package: पर्यटन की दृष्टि से भारत का पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) एक बेहद ही खूबसूरत देश है, हर साल भारत से हजारों की संख्या में टूरिस्ट भूटान की ट्रिप करते हैं. भूटान को खुशियों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है. यदि आप भी इस साल भूटान जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है.

IRCTC ने भूटान के लिए मार्च में एक शानदार टूर पैकेज निकाला है. इस टूर पैकेज में आपको भूटान के प्राचीन मंदिरों, किलों और शानदार प्राकृतिक दृश्यों को सस्ते में देखने का मौका मिल रहा है. आइये जानते हैं IRCTC के इस Bhutan Tour Package के बारे में.

आईआरसीटीसी ने भूटान के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, इस टूर पैकेज में आपको भूटान के कई सुन्दर स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी. भूटान के लिए इस इस खास टूर पैकेज का नाम “भूटान द लैंड ऑफ़ हैपिनेस एक्स मुंबई” (WMO014) है. यह एयर टूर पैकेज 5 रातें और 6 दिनों के लिए है. यह एयर टूर पैकेज 26 मार्च को मुंबई से शुरू होगा.

IRCTC के इस भूटान टूर पैकेज (Tour Package) में आपको मुंबई से फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी और वापसी के लिए भूटान की ड्रक एयर फ्लाइट से यात्रा की जाएगी. इस टूर पैकेज में आप पारो, ठिम्पू और पुनाका की यात्रा कर सकेंगे.

इस एयर टूर पैकेज में आप एक तीन स्टार होटल में रुकेंगे. भोजन योजना की बात करें, इस एयर टूर पैकेज में आपको 5 दिनों का नाश्ता और 5 रात का खाना मिलेगा. इसके अलावा, भूटान घूमने के लिए एक परमिट भी इस पैकेज में शामिल है.

जरुर पढ़ें- IRCTC सिर्फ इतने में दे रहा है गोवा घूमने का मौका

पारो में इस पैकेज के दौरान एक पेशेवर अंग्रेजी बोलने वाले यात्रा गाइड होगा. इसके अलावा, इस टूर पैकेज में 60 वर्ष तक के लोगों को भी यात्रा बीमा मिलेगा. टूर पैकेज की कीमत की बात करें, इसमें केवल एक श्रेणी है.

अगर आप इस पैकेज के साथ भूटान जाने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए Rs 83,900 खर्च करना होगा. यदि आप इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं, तो आप इसे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही बुक कर सकते हैं.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉