Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IRCTC Goa Tour Package: सर्दियों की जन्नत है गोवा, IRCTC सिर्फ इतने में दे रहा है गोवा घूमने का मौका

IRCTC Goa Tour Package: देश में सर्दियों में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं, यदि आप भी विंटर सीजन में घूमने का शौक रखते हैं तो आपको गोवा की ट्रिप जरुर कर लेनी चाहिए. गोवा सर्दियों में घूमने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय जगहों में से एक है. क्योंकि यहाँ दिसम्बर, जनवरी और फ़रवरी में घूमने का सबसे ज्यादा आनंद आता है. यही कारण है की गोवा में पहले से ही सभी होटल्स बुक हो जाते हैं.

यदि आप फ़रवरी में गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है, IRCTC ने 8-12 फ़रवरी तक एक शानदार गोवा ट्रिप पैकेज निकाला है. IRCTC के इस गोवा टूर पैकेज (IRCTC Goa Tour Package) में खर्च बेहद किफायती रखा गया है. चलिए जानते हैं IRCTC Goa Tour Package के बारे में विस्तार से.

जरुर पढ़ें- IRCTC लेकर आया वैलेंटाइन पर थाईलैंड घूमने का शानदार पैकेज, आप भी घूम आइये

बेंगलुरु से होगी टूर की शुरूआत

IRCTC Goa Tour Package की शुरुआत बेंगलुरु से होगी, यह टूर पैकेज (Tour Package) खास तौर पर बेंगलुरु के लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें कि यह एक रेल टूर पैकेज है, जो 8 फ़रवरी से 12 फ़रवरी 2024 के बीच लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज में आपको गोवा की बेहद खूबूसरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर इंजॉय करने का बढ़िया मौका मिल रहा है. गोवा के लिए इस टूर की शुरुआत बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से होगी.

इस टूर पैकेज में आपको 3 ऐसी में सफ़र करने का मौका मिल रहा है, इसके साथ आप Mandovi रिवर क्रूज में यात्रा का लुफ्त भी उठा पाएंगे.

मिलेगी ये सुविधा

IRCTC गोवा टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जाएगी. इस पैकेज में लंच की व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही टूर के दौरान आपके लिए एक गाइड की व्यवस्था भी की गई है. बेंगलुरु से गोवा आने-जाने की टिकट दी जाएगी. होटल की बात की जाये तो गोवा में थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है.

इस IRCTC Goa Tour Package की खास बात यह है कि सभी टूरिस्टों को ट्रेवल इंश्योरेंस का लाभ दिया जायेगा, यानि आपको पूरी यात्रा यानि आपकी पूरी यात्रा इंश्योर्ड होगी. किसी बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 

जरुर पढ़ें- IRCTC के ये 3 टूर पैकेज हैं बहुत सस्ते, आपके पास भी घूमने का सुनहरा मौका

इतना आएगा खर्च

खर्च की बात करें तो यदि आप अकेले यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 25,770 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 19,460 रुपये और तीन लोगों को 18,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा. अपनी सीट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. साथ ही निकटवर्ती आईआरासीटीसी के कार्यालय जाकर भी आप अपनी सीट बुक सकते हैं.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें

जरुर पढ़ें- लक्षद्वीप में इन बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉