Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Uttarakhand Hidden Places: छोड़िये मसूरी, चोपता, इस बार घूमिये उत्तराखंड की इन छिपी हुई जन्नत जैसी जगहों पर

Uttarakhand Hidden Places: पहाड़ों पर घूमने का सपना किसका नहीं होता है, लेकिन पहाड़ों की सबसे फेमस जगहों पर हर समय पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. इस वजह से हम उस जगह को ठीक से एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं और खूबसूरत नजारों का लुफ्त नहीं उठा पाते हैं. यही वजह है कि लोग अब कम भीड़भाड़ वाली जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. इन जगहों पर कम भीड़ रहती है और हम खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

उत्तराखंड में ऐसी अनेक खूबसूरत जगहें हैं जहाँ आपको पर्यटकों की कम भीड़ मिलेगी और इन जगहों पर घूमकर आपको शांति और सुकून का एहसास होगा. आज हम आपको उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत जगह रानीखेत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे है, यदि आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं और कम भीड़भाड़ वाली सुन्दर जगहों पर घूमना चाहते हैं तो आपको जरुर ही इन जगहों पर घूम आना चाहिए. यहां कुछ ऐसी जगहें हैं, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता। यह जगह रानीखेत में छिपी हुई है.

रानीखेत में घूमने की खूबसूरत जगहें- Best Places To Visit In Ranikhet, Uttarakhand

गोल्फ ग्राउंड- Golf Ground Ranikhet

Golf Ground Ranikhet- Uttarakhand Hidden Places

यदि आप उत्तराखंड में रानीखेत घूमने आ रहे हैं, तो आपको जरुर ही रानीखेत के फेमस गोल्फ ग्राउंड घूमना चाहिए. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्फ ग्राउंड है, यहाँ से आसपास के नजारे भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. यह जगह अभी भी पर्यटकों की नजर से दूर है, इसलिए यहाँ कम भीड़भाड़ रहती है. रानीखेत में यह जगह सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है.

जरुर पढ़ें- IRCTC सिर्फ इतने में दे रहा है गोवा घूमने का मौका

रानी झील- Rani Lake Ranikhet

Rani Jheel- Uttarakhand Hidden Places

अगर आप बोटिंग करने के शौक़ीन है तो रानीखेत की रानी झील आपके लिए बेस्ट हो सकती है. खूबसूरत प्राकृतिक नजारों और शांत माहौल के बीच बोटिंग करना मन को बहुत सुकून देता है. रानीखेत की रानी झील यहाँ घूमने की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. आप यहाँ अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

सरना गार्डन रोड- Sarana Garden Road Ranikhet

Sarana Garden Road RanikhetUttarakhand Hidden Places

यहाँ का सनसेट पॉइंट बेहद फेमस है, यदि आपको भी सनसेट की खूबसूरती का लुफ्त उठाना है तो आपको जरुर ही सरना गार्डन रोड घूम आना चाहिए. यहाँ से सनसेट का बेहद आकर्षक और खूबसूरत व्यू नजर आता है. इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती. यहां सुबह- सुबह का नजारा भी बेहद शानदार होता है.

चौबटिया बाग से होल्म फार्म तक ट्रैकिंग का बनाएं प्लान

अगर आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर ट्रैकिंग नहीं करना चाहते हैं, तो आप चौबटिया बाग आ सकते हैं। उत्तराखंड में वैसे तो ट्रैकिंग के समय लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है, लेकिन यह जगह ऐसी नहीं है। इस जगह के बारे में लोग कम जानते हैं, इसलिए यहां भीड़ बेहद कम होती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें. ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें चार धाम यात्रा के साथ.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें

जरुर पढ़ें- लक्षद्वीप में इन बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉