Kedarnath Opening Date 2024: 8 मार्च शिवरात्रि (Shivratri) के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान हो गया है, सभी तीर्थयात्रियों के लिए 10 मई से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham 2024) के कपाट खुल जायेंगे. भोलेनाथ के सभी भक्तजन इस दिन से मंदिर में विधिवत दर्शन कर पाएंगे.
ऊँची छोटी पर बैठे महादेव के दर्शन हर कोई पाना चाहता है, हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार शिव शंकर के दर्शन करीब से हो जायें. ऐसे में सभी शिवभक्तों को सबसे ज्यादा इन्तजार केदारनाथ धाम के कपाट (Kedarnath kapat Opening Date) खुलने का रहता है. बता दें कि यह इन्तजार अब ख़त्म हो गया है. शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान श्री केदारनाथ के कपाट सभी भक्तों के लिए खुलने की घोषणा हो गयी है. मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा केदार बाबा के शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मदिर में हुई.
आज से ठीक 62 दिन बाद 10 मई को शुक्रवार के दिन सुबह 7 बजे से सभी श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्द केदारनाथ मंदिर के कपाट हर वर्ष केवल 6 माह के लिए ही खोले जाते हैं. शीतकाल में केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाते हैं और अगले 6 माह तक भगवान शिव की पूजा अर्चना उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है. हर वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाती है. बता दें कि केदारनाथ के कपाट खुलने के एक दिन बाद 12 मई को सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट (Badrinath Opening Date 2024) भी खोल दिए जायेंगे.
केदारनाथ धाम कैसे पहुंचे- How to Reach Kedarnath?
यदि आप 2024 में चार धाम यात्रा (Char dham yatra 2024) या केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2024) करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको देहरादून, हरिद्वार या ऋषिकेश तक पहुंचना होगा. केदारनाथ से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में है. यहाँ तक आप देश के किसी भी कोने से ट्रेन की मदद से पहुँच सकते हैं. बता दें की केदारनाथ से निकटतम एअरपोर्ट देहरादून के जॉलीग्रांट में स्थित है. यहाँ से आगे की यात्रा आपको बस, टैक्सी या कार से करनी होती है. ऋषिकेश से केदारनाथ तक आपको ऋषिकेश, ब्यासी, तीन धारा, देवप्रयाग, श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, चन्द्रपुरी, कुंड, गुप्तकाशी, फाटा और सोनप्रयाग जैसी जगहों से होकर जाना होता है. गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है.
हेलीकॉप्टर सर्विस: यदि आप आसन और तेजी से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो आप हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकते हैं. हेली सेवा का लाभ आप फाटा और सिरसी (Kedarnath Heli Service 2024) जैसी जगहों से उठा सकते हैं.
पैदल यात्रा: केदारनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा गौरीकुंड से शुरू होती है, यहाँ से केदारनाथ ट्रेक की दूरी करीब 18-20 किलोमीटर है.
पालकी सेवा: जो तीर्थयात्री केदारनाथ यात्रा पैदल करने में असहाय है, उनके लिए वो अपनी यात्रा पालकी सेवा और घोड़े-खच्चरों की मदद से भी कर सकते हैं.
केदारनाथ यात्रा के लिए जरुरी चीजें
केदारनाथ यात्रा करने से पहले आपको भी कुछ जरुरी चीजों का ध्यान रखना होगा, अपने साथ कुछ आवश्यक चीजें जरुर होनी चाहिए.
- आप अपने पास अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जरुर रखें, जिनमे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, यात्रा का टिकट, पैन कार्ड इत्यादि चीजों की आवश्यकता पढ़ सकती है.
- अपने साथ रेन कोट अवश्य रखें, पहाड़ों में मौसम किसी भी समय बदल जाता है. इसके अतिरिक्त आपके पास गर्म कपड़े, पानी की बोतल और एनी आवश्यक चीजें जरुर होनी चाहिए.
- अपने साथ नाने का साबुन, एक्स्ट्रा चप्पल, बैग, टॉवेल जैसी जरुरी चीजें जरुर रखें.
- यात्रियों को अपने पास मेडिकल किट भी रखनी जरुरी है.
- आप यदि कैमरा लेकर जा रही हैं तो एक्स्ट्रा बैटरी और चार्जर भी अपने साथ ले जायें, इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए पॉवरबैंक जरुर रखें.
केदारनाथ में कहाँ घूमें- Places to Visit in Kedarnath?
केदारनाथ में सबसे प्रमुख आकर्षण केदारनाथ मंदिर है, मंदिर दर्शन के बाद आप यहाँ भैरवनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जरुर जायें. इसके अतिरिक्त आप चोपता हिल स्टेशन, तुंगनाथ मंदिर, वासुकी ताल जैसी बेहद खूबसूरत और बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती और सुन्दर नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
अन्य पढ़ें-