Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Konark Sun Temple: ओडिशा का कोणार्क है सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगह, फैमिली के साथ बना सकते हैं यहां का प्लान

Konark Sun Temple: यदि आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप पर जा सकते हैं तो आपको एक बार जरुर ही ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) की ट्रिप करनी चाहिए. ये जगह बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी सैलानियों के लिए बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन है. कोणार्क मंदिर को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का माना जाता है, विंटर्स में यहाँ देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. चलिए जानते है Konark Sun Temple के बारे में विस्तार से.

कोणार्क सूर्य मंदिर ओडिशा- Konark Sun Temple Odisha In Hindi

बंगाल की खाड़ी से सटे हुए भारतीय राज्य ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर यहाँ घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, सूर्य भगवान् को समर्पित इस मंदिर को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आते हैं. ओडिशा के इस फेमस सूर्य मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में राजा नरसिंह देव द्वारा करवाया गया था.

बाहरवीं शताब्दी में बने इस मंदिर को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहाँ आते हैं, कोणार्क के मुख्य मंदिर की ऊँचाई करीब 227 फीट है, जो यहाँ स्थित सभी मंदिरों में सबसे ज्यादा है. इस मंदिर का निर्माण सूर्यदेव के रथ के रूप में किया गया था. इसमें 7 घोड़े और 24 पहिये हैं. कोणार्क मंदिर की उत्कृष्ट स्थापत्य कला और वास्तुकला दुनियाभर के टूरिस्टों को आकर्षित करती है.

इन पहियों की तीलियों पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों को देखकर बिलकुल सटीक टाइम बताया जा सकता है, कोणार्क मंदिर की यही खास बात यहाँ आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. इसके अलावा मंदिर पर की गयी सुन्दर नक्काशी किसी अजूबे से कम नहीं है. मंदिर की खूबसूरती और इसकी नायब बनावट को देखत हुए कोणार्क सूर्य मंदिर को यूनेस्को द्वारा 1984 में वर्ल्ड हेरिटेज साईट घोषित कर दिया गया था. यदि आप भी सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ओडिशा का कोणार्क मंदिर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

कोणार्क में घूमने वाली जगहें- Places To Visit In Konark In Hindi

Konark Sun Temple
Konark Sun Temple

कोणार्क सूर्य मंदिर में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, आप अपनी फॅमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अस्तरंग बीच ओड़िशा- Astaranga Beach Odisha In Hindi

कोणार्क से 19 किलोमीटर दूर यह समुद्र तट अपने सनसेट नजारे के लिए मशहूर है। बीच को जो दूसरी चीज़ खास बनाती है, वो है सुबह लगने वाला मछली बाजार। मछली खरीदने के अलावा आप मछली पकड़ने, पकाने और तरह-तरह की मछलियों को खाने का भी मजा ले सकते हैं।

सूर्य मंदिर ओड़िशा- Sun Temple Odisha In Hindi

सूर्य मंदिर यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है। पत्थरों से बने इस मंदिर में तीन तरह के पत्थर इस्तेमाल किए गए हैं- इसकी चारदीवारी, फर्श और सीढ़ियों पर लेटेराइट पत्थर, दरवाजों की चौखट में क्लोराइट पत्थर औऱ बाकी पूरे भवन में खोंडालाइट पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। पत्थरों के काले रंग के कारण यूरोपीय नाविकों ने इसे ब्लैक पगोडा नाम दिया। यहां हर साल कोणार्क डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें ओडिसी, कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मणिपुरी आदि कई क्लासिकल डांस का प्रदर्शन किया जाता है।

चंद्रभागा बीच ओड़िशा- Chandrabhaga Beach Odisha

सूर्य मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर दूर इस समुद्र तट का नाम चंद्रभागा नदी के नाम पर पड़ा है, जो इसके पास में समुद्र में मिलती है। यहां पर्यटकों की भीड़ सूर्योदय देखने के लिए जुटती है। कहते हैं श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने कुष्ठ रोग में मुक्ति के लिए यहीं पर सूर्य की उपासना की थी। यहां हर साल दिसंबर-जनवरी में सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने और इसमें हिस्सा लेने विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। इस बीच को वैसे भारत के फर्स्ट ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन का गौरव भी मिला हुआ है। जो बीच की साफ-सफाई और आधुनिक सुविधाओं के आधार पर दिया जाता है।

कोणार्क म्यूजियम ओड़िशा- Konark Museum Odisha In Hindi

यहां कई मूर्तियों और दूसरी सभ्यताओं के अवशेष देखने को मिलेंगे। देखने के साथ ही आप उनके बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।

कोणार्क मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Konark Sun Temple In Hindi

यदि आप ओडिशा के इस फेमस कोणार्क मंदिर में घूमने जाना चाहते है तो यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है. आप सर्दियों में इस खूबसूरत डेस्टिनेशन को एक्स्प्लोर कर सकते हैं. गर्मियों के समय यहाँ बहुत ही चिपचिपी और उमस भरी गर्मी होती है.

कोणार्क मंदिर कैसे जायें?- How To Reach Konark Sun Temple In Hindi

– यहां पुरी और भुवनेश्वर दोनों से सड़क मार्ग द्वारा पहुंचा जा सकता है।

– पुरी और भुवनेश्वर दोनों ही जगहों के लिए देश के बड़े शहरों से ट्रेनों की सुविधा मौजूद है।

– अगर आप फ्लाइट से यहां आने की सोच रहे हैं, तो भुवनेश्वर नजदीकी हवाई अड्डा है।

इन्हें भी पढ़ें-

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉