Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Low Budget Hill Stations In June: जून में घूमिये कम बजट वाले ये हिल स्टेशन, नजारे जन्नत जैसे

Low Budget Hill Stations In June: यदि आप भी जून के महीने की तप्ती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशनों (Low Budget Hill Stations) के बारे में बतायेंगे.

Low Budget Hill Stations: इस समय देश के अधिकांश जगहों पर लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हैं, ऐसे में लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहा है. लोग बड़े शहरों से निकलकर उत्तरखंड और हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत और ठन्डे हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में घूमने जा रहे हैं.

यदि आप भी गर्मेंमियों में हिल स्टेशनों पर घूमने (Hill Station) की सोच रहे हैं तो आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपके बड़े काम आने वाला है. यहाँ हम आपको बतायेंगे कि आप समर सीजन में देश के किन बेस्ट हिल स्टेशनों (best hill stations) पर घूमने जा सकते हैं, जहाँ आप कम बजट के साथ-साथ कम समय में भी आसानी से पहुँच सकते हैं.

कम बजट में घूमने वाले बेस्ट हिल स्टेशन- (Low Budget Hill Stations To Visit In June)

जहाँ बात हिल स्टेशनों पर घूमने की आती है तो लोग अक्सर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की ओर देखते हैं, इन दोनों राज्यों में खूबसूरत हिल स्टेशनों की भरमार है और लोग बड़ी संख्या में यहाँ घूमने जाते हैं. सर्दियों के समय यहाँ बर्फ़बारी होने से ये हिल स्टेशन और भी खूबसूरत हो जाते हैं, जबकि गर्मियों के सीजन में पर्यटक बड़ी संख्या शहरों से निकलकर यहाँ के ठन्डे और सुन्दर वातावरण का लुफ्त उठाने जाते हैं, आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हिल स्टेशनों के बारे में, जहाँ आप जून-जुलाई के महीनों में घूम सकते हैं.

मनाली हिल स्टेशन- Manali Hill Station In Hindi

यदि आप गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर घूमने की सोच रहे हैं तो आपकी ट्रेवल लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के बेहद खूबसूरत मनाली हिल स्टेशन का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए. मनाली हिमाचल प्रदेश का एक बेहतरीन और दुनिया में मशहूर हिल स्टेशन है, यहाँ न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं.

मई-जून के महीनों में भी यहाँ का वातावरण ठंडा रहता है, बड़े शहरों के मुकाबले यहाँ का तापमान बहुत कम रहता है. इस समय हजारों की संख्या में टूरिस्ट मनाली घूमने जाते हैं.आप भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहाँ घूमने का प्लान कर सकते हैं.

नैनीताल- Nainital Uttarakhand

नैनीताल घूमने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट यहाँ आते हैं, नैनीताल में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं जहाँ लोग अक्सर घूमने के लिए जाते हैं. नैनीताल की नैनी झील पर्यटकों में यहाँ के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है. यदि आप कम बजट में जून के महीने में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए नैनीताल सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. दिल्ली से नैनीताल आसानी से पंहुचा जा सकता है, नैनीताल में वीकेंड पर समय पर्यटकों की भीड़ लग जाती है.

बिनसर हिल स्टेशन- Binsar Uttarakhand In Hindi

बिनसर (Binsar Hill Station), देवभूमि उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में स्थित यह हिल स्टेशन मई-जून के महीनों में भी यहाँ की ऊँची-ऊँची पहाड़ियां बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी रहती हैं, जिस वजह से यहाँ का तापमान कम और वातावरण सुहाना बना रहता है. यहाँ आपको घूमने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं.

जरुर पढ़ें- बिनसर हिल स्टेशन की पूरी जानकारी

कसोल हिमाचल प्रदेश- Kasol Hill Station

जून में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का कसोल बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक है. यहाँ घूमने के लिए आपको अधिक बजट की चिंता करने की कोई बात नहीं हैं, आप कम बजट में भी यहाँ आसानी से घूम सकते हैं. कसोल, पार्वती नदी के तट पर स्थित है और पाने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए पर्यटकों में मशहूर है. कसोल में घूमने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, जिनमें प्रमुख हैं- तोष गाँव, मलाणा गाँव, नेचर पार्क, खीर गंगा. कसोल हिल स्टेशन हनीमून मनाने के लिए बेस्ट जगह है, कपल्स बड़ी संख्या में यहाँ घूमने आते हैं.

चकराता हिल स्टेशन- Chakrata Hill Station Uttarakhand

चकराता हिल स्टेशन भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह टोंस और यमुना नदियों के बीच 2118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चकराता हिल स्टेशन माउंट क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग, प्रकृति प्रेमियों, ट्रेकर्स, पक्षी प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है।

जरुर पढ़ें- चकराता हिल स्टेशन की पूरी जानकारी

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉