Maldives Tourism: बीते कई महीनों से भारत और मालदीव के बीच टूरिज्म को लेकर बहस चलती आ रही है, जिस वजह से भारतीय पर्यटकों ने अब मालदीव की जगह लक्षद्वीप घूमने का ऑप्शन चुना है. आशा की जा रही थी कि यदि भारतीय लोग मालदीव जाना बंद कर देते हैं तो मालदीव का टूरिज्म बहुत हद तक गिर जायेगा. लेकिन हालिया आंकड़ों से ऐसा लगता है कि मालदीव से भारत की इस तनातनी से दुसरे देशों को कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि अन्य देशों से सिर्फ तीन महीनों में 6,00,000 पर्यटक मालदीव घूमने पहुंचे और एक नया रिकॉर्ड बना डाला.
ये पहली बार ही है कि साल के पहले तीन महीनों में ही मालदीव घूमने वाले टूरिस्टों का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है. पिछले साल भी मालदीव में रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आये थे. बता दें कि साल 2023 के शुरूआती 3 महीनों में 523,928 पर्यटक घूमने आए थे, जबकि इस साल ये आंकड़ा बड़ कर 6 लाख के पार पहुँच गया है. जिनमें चीन से आए पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक है. चीन अपने नागरिकों को मालदीव घुमाने के लिए प्रेरित कर रहा है. चलिए आज के आर्टिकल में जानते हैं कि मालदीव घूमना लोगों को इतना पसंद क्यों है और आखिर कितने पर्यटक मालदीव घूमने आए.
मालदीव के नए टूरिस्ट आंकड़े
मालदीव के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पब्लिश किये गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल 31 मार्च तक 605,004 टूरिस्ट मालदीव घूमने आ चुके हैं. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक टूरिस्ट चीन से आए थे. मालदीव आने वाले सबसे अधिक पर्यटकों में दुसरे स्थान पर रूस है और इसके बाद ब्रिटेन का नंबर आता है. कोविड के दौरान और उसके बाद भी भारत, मालदीव घूमने जाने वाले पर्यटकों की लिस्ट में सबसे उपर था. अभी जारी किए गए आंकड़ों में भारत गिर कर 6वें स्थान पर आ गया है. बता दें कि इस लिस्ट में कई यूरोपीय देश भी शामिल हैं.
और पढ़ें- योग नगरी ऋषिकेश में घूमने लायक 10 सबसे बेहतरीन जगहें
पर्यटकों के बीच मालदीव क्यों है इतना फेमस
मालदीव में हैं शानदार रिजॉर्ट
मालदीव के रिजॉर्ट पर्यटकों में सबसे अधिक आकर्षण के केंद्र हैं. ये रिजॉर्ट हर किसी को आपनी ओर खींच लेते हैं. यहाँ के सारे रिजॉर्ट अपने अलग ही आइलैंड पर बने हुए हैं. इनमें से कुछ रिजॉर्ट तो इतने बड़े हैं कि अपने आसपास के टापू को भी मिला लेते हैं. यहाँ के सारे ही रिजॉर्ट बड़े रोमांटिक लगते हैं, जिस वजह से टूरिस्ट यहाँ खिंचे चले आते हैं.
और पढ़ें- इस दिन से शुरू हो रही उत्तराखंड की प्रसिद्द चार धाम यात्रा
स्थानीय लोगों को जानने का मिलेगा मौका
मालदीव्स अपने खूबसूरत बीच, रेत और समन्दर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन इसके अलावा यहाँ घूमने का एक लाजवाब तरीका है, हेरिटेज आरह में घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए के खूबसूरत पारंपरिक मालदीवियन गाँव विकसित किया गया है. इस गाँव में आपको मालदीव की संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है. इस ट्रिप से पर्यटक मालदीव के लोगों के बारे में अधिक जान पाते हैं. यहाँ के ज्यादातर लगो मचुआरे होते हैं. साथ ही यहाँ घूमने से आप पाएंगे की इनका जीवन कितना सीधा और सादगी से भरा हुआ है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए फेमस
मालदीव एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए पूरी दुनिया के एडवेंचर लवर्स में फेमस है. यहाँ कई प्रकार की एडवेंचर गतिविधियाँ हैं जिन्हें आप अपनी मालदीव ट्रिप के दौरान कर सकते हैं. जरा सोच कर देखिये आप समुद्र की लहरों को चीरते हुए जेट स्की का लुफ्त उठा रहे हैं, या फिर एक बोट आपको 100 फीट गहरे पानी में जाकर छोड़ देती है. और आपको पानी में बस स्नोर्कलिंग का लुफ्त उठाना है. इसके अलावा भी मालदीव में बहुत से एडवेंचर स्पोर्ट्स होते हैं.
लग्जरी का लें मजा
मालदीव की खास बात है कि यहाँ घूमने पर ऐसा लगता है जैसे समय थम सा गया हो. आप यहाँ की ख़ूबसूरती के बीच घूमते हुए असली लक्जरी का आनंद लेते हैं. आप चाहें समंदर के तट पर आराम फरमाएं या फिर एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लें, ये सब आप पर निर्भर करता है. इसके अलावा आपको मालदीव में कई सारे खूबसूरत बीच मिल जायंगे, जहाँ आप स्नोर्कलिंग या सर्फ़िंग जैसे एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते हैं.