Mcleodganj Tourist Places In Hindi: मेक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश के सबसे बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक हैं. आपको बौद्ध मठ और दलाईलामा की भूमि होने के कारण यहाँ पर आपको भिन्न-भिन्न संस्कृतियाँ देखने को मिल जाएँगी. मेक्लोडगंज अच्छी तरह से सडकों से जुड़ा हुआ है. एक शांत जगह होने के बावजूद यहाँ कई सारे मॉडर्न कैफ़े और रेस्टोरेंट हैं. यहाँ हर सीजन में देश के कोने-कोने से टूरिस्ट यहाँ आते हैं.
नड्डी हिल पॉइंट मैक्लोडगंज
नड्डी हिल पॉइंट, मेक्लोडगंज से केवल 15 मिनट की दूरी पर स्थित है. यहाँ सबसे अधिक संख्या में पर्यटक सनसेट देखने के लिए आते हैं. यहाँ का सनसेट पॉइंट बेहद मशहूर और खूबसूरत है. यहाँ आकर आपको अनोखी शांति और सुकून का अनुभव होगा. नड्डी हिल पॉइंट में आप उदीची रिसोर्ट या फिर ड्रैगन रिसोर्ट में जा सकते हैं. यहाँ से फेमस धौलाधार रेंज के नजारे देखने को मिलते हैं.
नड्डी हिल पॉइंट से आधे घंटे पैदल चलकर आपको एक बेहद ही मनमोहक झरना देखने को मिलता है. ये वॉटरफॉल अधिक फेमस नहीं है, केवल वहां के स्थानीय निवासी ही इसके बारे में जानते हैं. लेकिन एक बार अगर आप इस झरने को एक्सप्लोर करने जाते हैं तो पूरे रास्ते की आपकी थकान एक पल में ही दूर हो जाएगी. ये जगह पिकनिक के लिए बेस्ट जगहों में से एक है, अगर आप भी कभी यहाँ जाने का प्लान करें तो अपने साथ कैमरा ले जाना न भूलें, ट्रेक में आपको सुन्दर गाँव, जंगल और तरह-तरह के सुन्दर फूल दिखाई देंगे.
तुषिता मेडिटेशन सेंटर
तुषिता मेडिटेशन सेंटर बौद्ध धर्म से रिलेटेड मैडिटेशन और थेरेपी के लिए पूरे देशभर में फेमस है, यहाँ पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग बुद्धिज्म का परिचय कोर्स करने के लिए आते हैं. यदि आप भी यहाँ आना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ महीने पहले ही करी पड़ेगी, इसके लिए खुद को रजिस्टर करके आप यहाँ जा सकते हैं. यह मैडिटेशन सेंटर धर्मकोट रोड़ पर स्थित है.
शिवानी आयुर्वेद व पंचकर्म सेंटर
आयुर्वेद के साथ ही यहाँ थेरेपी से उपचार किया जाता है। यहाँ आप डेटोक्सिफिकेशन, और तनाव से इलाज के लिए आ सकते हैं। यहाँ के डॉक्टर आपको दवा नहीं देते बल्कि आप से बातें कर के आपकी समस्या समझते हैं और आपके मन को शांत करते हैं। अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं तो भी यहाँ जा सकते हैं।
कॉमन ग्राउंड कैफ़े
मेक्लोडगंज चौक से थोड़ा ऊपर चढ़ कर आपको कॉमन ग्राउंड कैफ़े मिलेगा। यहाँ हर देश से आपको लोग मिल जाएँगे। सुन्दर सजावट तो है ही, खाना भी लाजवाब मिलता है यहाँ पर। कई किताबें भी हैं यहाँ प जिनका आनंद आप थुक्पा के एक कटोरे के साथ ले सकते हैं।
जब भी आपको मौक़ा मिले इन जगहों पर जाएँ और मेक्लोडगंज को एक नए नज़रिए से देखें। अन्य घुमक्कड़ों से मिलें। वे हमेशा किसी नई जगह के बारे में जानते हैं। और नए अनुभव लेने से बिल्कुल भी न कतराएँ।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |