Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mini Switzerland India: भारत में एक नहीं बल्कि चार-चार बसे हुए हैं स्विट्जरलैंड, नजारा ऐसा देखने वाले की रुक जाए दिल की धड़कने

Mini Switzerland India: यदि आप स्विट्ज़रलैंड जाना चाहते हैं लेकिन कम बजट या अन्य वजहों से नहीं जा पा रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप भारत में रह कर भी स्विट्ज़रलैंड जैसे नजारों का आनंद ले सकते हैं. क्या आपको पता है भारत में भी कई स्विट्ज़रलैंड हैं, जिनमे से चार के बारे में हम आज के आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. भारत में हम इन खूबसूरत जगहों को Mini Switzerland Of India के नामों से जानते हैं.

कभी-कभी जब आप अपने मोबाइल में इन्टरनेट पर या वीडियोस में विदेशों की खूबसूरत जगहों को देखते होंगे तो आपका भी वहाँ घूमने का मन करता होगा या फिर आप भी सोचते होंगे कि काश ऐसी ही जगहें हमारे देश में भी होती तो हम इन खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते थे. लेकिंन आपको बता दें कि भारत में भी ऐसी कई अनगिनत जगहें हैं, जिनकी तुन्लना अक्सर विदेशों से की जाती है. भारत में आपको स्विट्ज़रलैंड से लेकर इंग्लैंड और स्कॉटलैंड, पेरिस जैसी अनेक जगहें मिल जाएँगी. भारत में कई मिनी स्विट्ज़रलैंड हैं, जिनके नजारे बेहद शानदार और बेहतरीन होते हैं.

अगर आप भी सर्दियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप आने वाले वीकेंड और दिसम्बर महीने में इन 4 बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं, भारत में मिनी स्विट्ज़रलैंड (Mini Switzerland India) के नाम से फेमस ये खूबसूरत जगहें यकीनन ही अपनी खूबसूरती से आपका दिल चुरा लेंगी.

जरुर पढ़ें- दिसम्बर में कम बजट में घूमिये ये खूबसूरत हिल स्टेशन

खज्जियार हिमाचल प्रदेश- Khajjiar Himachal Pradesh In Hindi

Mini Switzerland India
खज्जियार हिमाचल प्रदेश– Mini Switzerland India

खज्जियार हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत Hill Station और Tourist Place है. ये एक छोटा सा गांव है, जिसे ढाईलाद्वारा में देखा जा सकता है। खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland India) की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है। खज्जियार के प्रमुख आकर्षणों में से एक है यहां की खज्जियार झील, जिसे देखते ही एकदम मूवी में दिखाई जाने वाली बढ़िया लोकेशन की याद आ जाती है।

इसके अलावा यहां कई घाटियां और पहाड़ियां हैं, जो ट्रेकिंग के शौकीनों को बेहद पसंद आती हैं। अगर आप ऑफिस जा-जाकर पक चुके हैं और थोड़ा आराम करना चाहते हैं, तो यहां एक बार जरूर आए। बता दें, ये झील बेहद अनोखी भी है, यहां खूबसूरत तालाब है जिसका पानी हरा और ब्लू रंग का देखने को मिलता है।

औली उत्तराखंड- Auli Uttarakhand In Hindi

Mini Switzerland India

औली उत्तराखंड- Mini Switzerland India

उत्तराखंड का औली भारत का मिनी स्विट्जरलैंड है, ये उत्तराखंड के चमोली जिले में आता है। ये जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण के रूप में फेमस हो चुकी है, खासकर स्की और स्नोफॉल का मजा लेने के लिए। यहां के आसपास का नजारा बढ़ा ही खूबसूरत है, अगर आप स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां घूमने के लिए जा सकते हैं। बता दें, औली में कई प्राकृतिक जगह आती हैं, जो पर्यटकों को अपने आकर्षणों से प्रभावित करती हैं। घूमने के लिए यहां नंदादेवी मंदिर है जहां भगवती नंदा देवी की पूजा और आराधना की जाती है। यहां से कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत होती है।

जम्मू-कश्मीर- Jammu- Kashmir In Hindi

जम्मू-कश्मीर– Mini Switzerland India

धरती का स्वर्ग के रूप में मशहूर जम्मू-कश्मीर को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland India) के नाम से भी जाना जाता है, सर्दियों में जम्मू-कश्मीर की वादियाँ बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है। बता दें, यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है, यहाँ विदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, कश्मीर का प्रमुख आकर्षण डल झील एक ऐसी जगह है, जो सर्दियों के दौरान जम जाती है। इस कदर जम जाती है कि लोग इसके ऊपर चल भी सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में घूमने के लिए आप श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसे बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं.

मणिपुर- Manipur

loktak lake Manipur

अगर आप स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland India) जाने का सोच रहे हैं, तो इतने पैसे वहां फूकने के बजाए आप मणिपुर जाने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती स्विट्ज़रलैंड से कम नहीं है, अपनी खूबसूरती के लिए मणिपुर पूरी दुनिया में फेमस है, टूरिस्ट यहां लोकटक झील, कांगलेपाटी जैसी जगह हजारों की संख्या में यहाँ पहुँचते हैं. यही नहीं, आप किबुल लंजो नेशनल पार्क भी जा सकते हैं और जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं। अब से आपको कोई बोले स्विट्जरलैंड गए हैं? तो इन प्लेसेस को देखने के बाद जरूर ‘हां’ कहें।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉