Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Snow Fall Destinations: स्नोफॉल का मजा लेने के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, दिखते हैं शानदार नज़ारे

Snow Fall Destinations सर्दियों में घूमने के लिए जगहों की कर रहे हैं तलाश और अगर आप स्नोफॉल देखने को शौकीन हैं तो क्यों न किसी ऐसी जगह का प्लान करें जो मशहूर ही हैं अपने स्नोफॉल के लिए। सर्दियों में इन जगहों का नजारा हो जाता है बेहद खूबसूरत। घूमने के साथ फोटोग्राफी का भी ले सकते हैं मजा।

Snow Fall Destinations: अगर आप आने वाली छुट्टियों में क्रिसमस और न्यू इयर पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो आप विंटर सीजन में भारत की कुछ शानदार जगहों पर घूम सकते हैं. ये जगहें मशहूर ही हैं Snow Fall Destinations के रूप में. दिसम्बर-जनवरी के महीनों में यहाँ जमकर बर्फ़बारी होती है, जिसके चलते इन जगहों की खूबसूरती पर चार चाँद लग जाते हैं. यहाँ आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं, चलिए जानते हैं भारत की इन बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में.

तवांग- Tawang Hill Station

गर्मियों के सीजन में दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों के लोग भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए शिमला, मनाली और कुल्लू जैसे नजदीकी हिल स्टेशनों पर घूमने जाते हैं, इन हिल स्टेशनों पर सर्दियों में भी टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन यदि आपके लिए ये हिल स्टेशन अधिक दूरी पर स्थित हैं तो आप इनसे अलग तवांग हिल्ल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं. तवांग हिल स्टेशन में नवम्बर से फ़रवरी तक बर्फ देखने को मिलती है, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.

औली- Auli Hill Station

अगर आप बच्चों के साथ विंटर्स में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो उत्तराखंड का औली है बेहतरीन डेस्टिनेशन। जहां आकर आप ही नहीं बच्चे भी कर सकते हैं जमकर एन्जॉय। स्नोफॉल के साथ ही यहां स्कीइंग का ऑप्शन भी मौजूद है। हालांकि उसके लिए ट्रेनिंग होती है, लेकिन ये भी बहुत ज्यादा देर की नहीं होती है। आप यहां आकर एशिया की सबसे लंबी केबल कार और दुनिया की सबसे ऊंची मैन मेड लेक भी देख सकते हैं। 

गुलमर्ग- Gulmarg Hill Station

कश्मीर के बारे में तो वहां रहने वालों केे मुंह से यही सुनने को मिलता है कि ये जगह हर एक सीज़न में अलग नजर आता है। गर्मियों में अलग, पतझड़ और सर्दियों में अलग, तो सर्दियों मे क्यों न कश्मीर का ही प्लॉन बना लें। स्नोफॉल देखने का मनन हो, तो गुलमर्ग निकल जाएं। गुलमर्ग जैसी खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा समय दिसम्बर और जनवरी का होता है. इन महीनों में यहाँ के नजारे और बर्फ के ढके खूबसूरत पहाड़ अत्यंत मनोरम दिखाई देते हैं.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉