Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

धर्मशाला में घूमने की टॉप 10 जगहें – Top10 Places In Dharamshala In Hindi

Dharamshala In Hindi : धर्मशाला भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत शहर और हिल स्टेशन है। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। धर्मशाला को “तिब्बत का दूसरा घर” भी कहा जाता है, क्योंकि यह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और उनके निर्वासित अनुयायियों का निवास स्थान है।

धर्मशाला (Dharamshala In Hindi) हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक शहर होने के साथ-साथ एक खूबसूरत हिल स्टेशन (hill station)और टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। यहाँ हर साल घूमने आने वाले टूरिस्टों की संख्या हजारों में होती है, आज के इस लेख में हम आपको धर्मशाला की 10 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं और धर्मशाला हिल स्टेशन (Dharamshala hill station) की प्राकृतिक खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं.

Table of Contents

धर्मशाला का इतिहास – Dharamshala History In Hindi

धर्मशाला का इतिहास

धर्मशाला का इतिहास काफी पुराना है। प्राचीनकाल में यहाँ कटोच वंश का शासन हुआ करता था, उसके बाद ये अंग्रेजों के अधीन रहा और 1860 में गोरखा यहाँ आये, जिनका प्रभाव आज भी धर्मशाला में देखा जा सकता है। नेपाली मूल के इन गोरखाओं को अंग्रेजों ने विश्व युद्ध में लड़ने के लिए सेना में शामिल किया था। युद्ध में इन गोरखा सैनिकों ने जो वीरता दिखाई उसे आज भी याद किया जाता है, धर्मशाला में डिपो बाजार, तिराहा लेन आदि जगहों को उनके सम्मान में बनाया गया है।

धर्मशाला अंग्रेजों के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन (hill stations in himachal) हुआ करता था, अंग्रेज़ ऑफिसर यहाँ अपनी फैमिली के साथ गर्मी की छुट्टियाँ बिताने आया करते थे। पहले धर्मशाला अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी लेकिन 1905 में आये भीषण भूकंप में  20,000 से अधिक लोगों की मौत हुई तो शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई गयी। भूकंम्प के बाद धर्मशाला का पुनर्निर्माण करने में गोरखाओं का बड़ा योगदान रहा है।

जरुर पढ़ें- भारत की सबसे रहस्यमयी रूपकुंड झील

धर्मशाला में घूमने की 10 शानदार जगहें – Top 10 Tourist Places In Dharamshala In Hindi

धर्मशाला हिल स्टेशन में बहुत सारी घूमने की जगहें हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने जा सकते हैं और धर्मशाला की मनमोहक प्राकृतिक सुन्दरता का लुफ्त उठा सकते हैं।

युद्ध स्मारक धर्मशाला – War Memorial Dharamshala In Hindi

Image credit: Flickriver

धर्मशाला (Dharamshala In Hindi) का यह युद्ध स्मारक यहाँ की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है, धर्मशाला के पास में देवदार के जंगलों के बीच यह युद्ध स्मारक स्थित है। धर्मशाला में स्थित युद्ध स्मारक भारत के उन शहीदों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया है। यह स्मारक 1947-48, 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया था। बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहाँ घूमने आते हैं और स्मारक के परिसर में एक संग्रहालय भी है, जिसमें युद्ध से संबंधित कई वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। इन वस्तुओं में हथियार, सैन्य उपकरण, और युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए अन्य सामान शामिल हैं।

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला – Dharamshala Cricket Stadium Dharamshala In Hindi

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

समुद्र तल से 1,457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनियाभर में मशहूर है, धर्मशाला का यह छोटा सा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे ऊँचाई पर स्थित खेल मैदानों में से एक है. हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बनाया गया यह स्टेडियम अपने सुन्दर नजारों के लिए फेमस है आप धर्मशाला जायें तो यहाँ घूमना बिल्कुल न भूलें।

ज्वालामुखी देवी मंदिर धर्मशाला – Jwalamukhi Devi Temple Dharamshala In Hindi

Images credit: ajabgjab.com

इस मंदिर को ज्वालाजी, ज्वालामुखी या ज्वाला देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है। हिमाचल की कांगड़ा घाटी में स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं में प्रमुख आस्था का केंद्र है, इस मंदिर में नौ अनंत ज्वालाएं जलती हैं। इस मंदिर में किसी भी देवी या देवता की कोई मूर्ती नहीं है, पौराणिक मान्यता है कि ज्वाला देवी का निवास मंदिर में जलने वाली इन नौ अनंत ज्वालाओं में है, ज्वाला की ये लपटें दिन-रात बिना किसी ईंधन के निरंतर जलती रहती हैं. यही देखने और माँ ज्वाला देवी का आशीर्वाद लेने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं।

भाग्सू फॉल्स धर्मशाला – Bhagsunag Falls Dharamshala In Hindi

Images credit: unsplash

धर्मशाला के अन्य दर्शनीय स्थलों में यहाँ का अद्भुत भाग्सू फाल्स प्रमुख है, मैक्लोडगंज से इस वॉटरफॉल की दूरी केवल 2 किमी है. इस वॉटरफॉल की सुन्दरता देशभर से टूरिस्टों को आकर्षित करती है, आप भी यहाँ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

नामग्याल मठ, मैकलोडगंज, धर्मशाला – Namgyal Monastery Mcleodganj Dharamshala In Hindi

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित यह नामग्याल मठ भारत और हिमाचल का एक प्रसिद्द बौद्ध मठ है। इसी बौद्ध मठ में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान भी है, हिमाचल की सबसे बेहतरीन दर्शनीय जगहों में से एक है. यहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं.

दलाई लामा मंदिर परिसर धर्मशाला – Dalai Lama Temple Complex Dharamshala In Hindi

यदि आप तिब्बती संस्कृति के शानदार झलक देखना चाहते हैं तो आपको जरुर धर्मशाला के त्सुगलाखंग मंदिर में घूम आना चाहिए, यहाँ आपको तिब्बती संस्कृति के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। त्सुगलाखंग मंदिर या दलाई लामा मंदिर परिसर बौद्ध धर्म को मानने वालों के लिए बेहद पवित्र स्थलों में से एक है। यहाँ का शांतचित्त और सुकून भरा वातावरण दुनियाभर से पर्यटकों और बौद्ध अनुयाइयों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला – Kangra Art Museum Dharamshala In Hindi

धर्मशाला बस स्टेशन के नजदीक स्थित यह संग्रहालय तिब्बती संस्कृति और बौद्ध कलाकृति का एक अद्भुत नमूना है, यहाँ आप कई प्राचीन मूर्तियां, पुराने गहने, दुर्लभ सिक्के, अद्भुत पेंटिंग और मिट्टी के बने शानदार बर्तन जैसी चीज़ें देख सकते हैं।

मसरूर रॉक कट मंदिर धर्मशाला- Masroor Rock Cut Temple Dharamshala In Hindi

Dharamshala In Hindi
Image credit: Flickriver

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला हिल स्टेशन (Dharamshala In Hindi) के काँगड़ा घाटी से केवल 32 km की दूरी स्थित यह मसरूर रॉक कट मंदिर एक प्राचीन और बेहतरीन मंदिर है, इस मंदिर की वास्तुकला और मंदिर पर उकेरी गयी कलाकृतियाँ पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। यह एक मंदिर न होकर के 15 रॉक कट मंदिरों का एक समूह है, माना जाता है कि शिव, विष्णु और सौरा को समर्पित यह मंदिर  8 वीं शताब्दी में बनाया गया था।

हिमाचल का आकर्षक स्थल त्रियुंड धर्मशाला – Triund Dharamshala In Hindi

Dharamshala In Hindi
Image credit: Flickriver

यदि आप प्रकृति प्रेमी और ट्रैकिंग करने के शौक़ीन हैं तो आपको धर्मशाला की फेमस जगह त्रियुंड जरुर पसंद आयेगी, त्रियुंड का अर्थ “तीन चोटियों” से है, जिनमें त्रियुंड चोटी (2,828 मीटर), ब्यास चोटी (2,960 मीटर) और त्रिलोकीनाथ चोटी (3,023 मीटर) शामिल हैं। त्रियुंड अपने शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां से आप हिमालय की कई चोटियों, जैसे कि मून पीक, इंदिरा टॉप, और धौलाधार पर्वतों का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।

डल झील और नाडी धर्मशाला – Dal Lake And Nadi Dharamshala In Hindi

Image credit: Flickriver

डल झील और नाडी, धर्मशाला की सबसे खूबसूरत जगहें हैं, डल झील धर्मशाला से केवल 11 km की दूरी पर स्थित है. इस झील के किनारे एक छोटा और प्रसिद्द शिव मंदिर भी हैं जहाँ हर साल एक शानदार भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

धर्मशाला में घूमने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Dharamshala In Hindi

यदि आप धर्मशाला घूमने की योजना बना रहे हैं तो आप साल में किसी भी समय यहाँ घूमने जा सकते हैं, हालाँकि धर्मशाला में ट्रिप प्लान करने का सबसे बेस्ट समय गर्मियों का होता है, टूरिस्ट बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्रों की गर्मी से निजात पाने के लिए धर्मशाला हिल स्टेशन की ठंडी वादियों में घूमने आते हैं. यदि आप सर्दियों मे बर्फ के मजे लेना चाहते है तो आप दिसम्बर-जनवरी में धर्मशाला घूमने की योजना बना सकते हैं, बर्फ गिरने के बाद यहाँ की वादियाँ और भी खूबसूरत हो जाती हैं.

धर्मशाला कैसे पहुंचें?- How To Reach Dharmshala In Hindi?

धर्मशाला पहुँचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या कार जैसे किसी भी यातायात माध्यम का उपयोग कर सकते हैं, हिमाचल का यह पर्यटन स्थल अच्छी तरह से देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से सड़कों से जुड़ा हुआ है.

फ्लाइट से धर्मशाला कैसे पहुंचे?- How To Reach Dharamshala By Flight In Hindi?

गग्गल हवाई अड्डा, धर्मशाला से निकटतम एअरपोर्ट है. इस एअरपोर्ट से धर्मशाला केवल 13 km की दूरी पर स्थित है। दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे के लिए आप स्पाइस जेट और एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं, यदि आप दिल्ली के अतिरिक्त भारत के अन्य शहरों से धर्मशाला आ रहे हैं तो आप चंडीगढ़ एअरपोर्ट तक फ्लाइट से आ सकते हैं और यहाँ से बस या कार से धर्मशाला (275 किलोमीटर) तक पहुँच सकते हैं.

ट्रेन से धर्मशाला कैसे पहुंचे?- How To Reach Dharamshala By Train?

धर्मशाला हिल स्टेशन से निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है, ये रेलवे स्टेशन धर्मशाला से 85 KM की दूरी पर स्थित है. हालाँकि, धर्मशाला से 22 km की दूरी पर एक छोटा रेलवे स्टेशन काँगड़ा स्थित है लेकिन यहाँ कोई महत्वपूर्ण ट्रेन नहीं रुकती है. पठानकोट से आप बस या टैक्सी ले कर धर्मशाला तक पहुँच सकते हैं.

बस से धर्मशाला कैसे पहुंचे?- How To Reach Dharamshala By Road?

दिल्ली से धर्मशाला की दूरी लगभग 520 किलोमीटर है, बस से धर्मशाला पहुंचना एक अद्भुत अनुभव होता है. आप इस लम्बी यात्रा में रास्ते में दिखने वाले सुन्दर नजारों का आनंद लेते हुए धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में पहुँचते हैं. बस से धर्मशाला की यात्रा करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, यह हिल स्टेशन देश के अधिकांश शहरों से अच्छी तरह से सडकों से जुड़ा हुआ है.

धर्मशाला में कहाँ रुकें?- Where To Stay In Dharmshala?

धर्मशाला में रहने के लिए आपको अपने बजट के हिसाब से अलग-अलग होटल और होमस्टे मिल जायेंगे. इसके अलावा यहां पर कई धर्मशालाएं भी हैं, जहां आप कम कीमत पर ठहर सकते हैं।

धर्मशाला में क्या खाएं- What To Eat In Dharmshala In Hindi

धर्मशाला में अनेक फेमस रेस्टोरेंट और कैफे हैं, जहाँ आप हिमाचल का लोकल फ़ूड टेस्ट कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त तिब्बती कल्चर होने की वजह से आप यहाँ बहुत सारे तिब्बती फ़ूड का आनंद ले सकते हैं. आप जब भी धर्मशाला जायें तो यहाँ की फेमस चाय पीना न भूलें, ये चाय शहद, नींबू और अदरक को मिला कर बनाई जाती है.

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs

धर्मशाला क्यों प्रसिद्द है?

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश का एक फेमस पर्यटन स्थल है. यह तिब्बत धर्म एक लिए बहुत प्रसिद्द है.

धर्मशाला कब जाना चाहिए?

धर्मशाला जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों में अप्रैल से जून और सर्दियों में अक्टूबर से दिसम्बर है.

धर्मशाला कहाँ स्थित है और कौन से जिले में पड़ता है?

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में स्थित है और कांगड़ा जिले में पड़ता है.

दिल्ली से धर्मशाला की दूरी कितनी है?

दिल्ली से धर्मशाला की दूरी लगभग 520 किलोमीटर है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉