Low Budget Travel Destinations: भारत में ऐसे बहुत सारी जगहें हैं जिनकी खूबसूरती और अद्भुत सौन्दर्य देख आप रोमांचित हो उठेंगे, इन सभी जगहों की ख़ास बात यह है कि यहाँ आप Low Budget में भी घूम सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 मजेदार जगहों के बारे में बतायेंगे.
भारत में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें (Indian Travel Destinations) हैं, अगर हम भारत में हैं तो हम सबको अपनी life में एक बार इन जगहों की ट्रिप जरुर करनी चाहिए, इन जगहों पर घूमने का अनुभव अद्भुत और रोमांचक होता है. लोग विदेशों से यहाँ घूमने आते हैं.
केरल
केरल भारत का दक्षिणी राज्य है, यहाँ आपको घूमने के लिए कई शानदार जगहें मिलती हैं. फिर चाहे वो मुन्नार हिल स्टेशन (Munnar Hill Station) हो, यहाँ बहती हुई खूबसूरत नदियाँ और भारत की सबसे लम्बी वेम्बनाड झील हो. यहाँ घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, घूमने के साथ-साथ आप केरल के कल्चर (Kerala Culture) और यहाँ के लोकल फ़ूड (Kerala Local Food) को एन्जॉय कर सकते हैं. केरल की ट्रिप में आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट ट्रेन से करें, ट्रेन का खर्चा अन्य यातायात साधनों की तुलना में कम पड़ता है.
राजस्थान का भानगढ़ किला
यूँ तो राजस्थान में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें (Travel Destinations) हैं, लेकिन यहाँ हम राजस्थान के मशहूर भानगढ़ किले की बात कर रहे हैं. यदि आप भी घुमक्कड़ किस्म के व्यक्ति हैं तो आपने इस किले का नाम जरुर सुना होगा. शहर की भीड़भाड़ से इतर राजस्थान (Rajasthan) के भानगढ़ किले का शांतिपूर्ण माहौल यहाँ आने वालों को रोमांच से भर देता है, इस किले को देखने के लिए बाहर से भी लोग यहाँ आते हैं. इसके अतिरिक्त आप राजस्थान में अन्य जगहों जैसे माउंट आबू, जयपुर और उदयपुर में भी घूम सकते हैं.
चोपता-तुंगनाथ, उत्तराखंड
यदि आप अपनी जवानी के दिनों को एडवेंचर से भर देना चाहते हैं तो आपके लिए भारत में चोपता-तुंगनाथ (Best Travel destinations) से बेहतर जगह नहीं मिल सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चोपता में भगवान शिव का पूरी दुनिया में सबसे ऊँचाई पर स्थित मंदिर है, जो तुंगनाथ मंदिर के नाम से फेमस है. सर्दियों में बर्फ गिरने से यहाँ की वादियों की खूबसूरती और भी निखर जाती है, यदि आप ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने में रूचि रखते हैं तो आपके लिए चोपता बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन (Travel Destinations) है.
चोपता से आप 6 किलोमीटर चंद्रशिला ट्रेक जरुर करें. चंद्रशिला से पूरे हिमालय के जो दृश्य दिखते हैं वो भारत में अन्य किसी भी जगह से देखने को नहीं मिलेंगे. यहाँ से आप हिमालय की सबसे ऊँची चोटियों में शामिल नंदा देवी, त्रिशूल, कामेट, केदार डोम, केदार कंठा और चौखम्भा जैसी अनेक चोटियों को सिर्फ इस एक जगह से देख सकते हैं.
जरुर पढ़ें- चोपता हिल स्टेशन की पूरी जानकारी
पंचगनी, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पंचगनी का नाम यहाँ घूमने की सबसे सुन्दर जगहों में अक्सर लिया जाता है, पंचगनी में आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप जरुर प्लान करें और यहाँ की सुन्दरता को सिर्फ किताबों या आर्टिकल्स में पढ़ने की बजाय अपनी आँखों से एक्सपीरियंस करें, यहाँ घूमने पर आप कि ये जगह कितनी आकर्षक और खूबसूरत है. यहाँ आप बोटिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं, यहाँ जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से उपलब्ध हो जाता है और कम खर्चा लगता है.
लेह-लद्दाख
लेह-लद्दाख की खूबसूरती से तो आप रूबरू होंगे ही, आज हर कोई यहाँ जाना चाहता है. ऊँची-ऊँची हिमालय की पहाड़ियों के बीच से जाती हुई सड़क से निकलना किसे पसंद नहीं होगा. बर्फ से ढकी लद्दाख की ये वादियाँ (Ladakh Travel Destinations) दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यदि आप जवान हैं तो लद्दाख घूमने का सबसे बेस्ट तरीका बाइक से घूमना होगा, तो उठाइए अपनी बाइक और बैग, और निकल पढ़िए लद्दाख की इन हसीन वादियों की ओर. लद्दाख को सिर्फ बाइक से ही अच्छी तरह से एक्सप्लोर किया जा सकता है.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |