Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Uttarakhand Travel: उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन के सामने नैनीताल और चोपता की खूबसूरती भी है फीकी, जरुर करें एक्सप्लोर

Uttarakhand Travel: उत्तराखंड देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है, यहाँ सालाना हजारों-लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं. उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती यहाँ आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यहाँ नैनीताल, चोपता, चकराता, मसूरी और औली जैसे कई फेमस हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं, जो वर्षभर पर्यटकों की भीड़ से खचाखच भरे रहते हैं. उत्तराखंड की इन सभी फेमस जगहों पर अधिक भीड़ होने की वजह से कई बार टूरिस्ट किसी अन्य शांत और खूबसूरत जगह की तलाश करते हैं, जहाँ उन्हें सुकून और शांति की अनुभूति हो.

आज के आर्टिकल में हम उत्तराखंड के एक ऐसे ही बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बात करने वाले हैं, इस जगह की खूबसूरती नैनीताल और चोपता हिल स्टेशन से कम नहीं हैं लेकिन ये जगह अभी भी अधिकांश पर्यटकों की नजर से दूर है और यहाँ भीड़ भी कम रहती है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के शितलाखेत हिल स्टेशन की, तो आइये जानते हैं इस हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से.

शितलाखेत हिल स्टेशन उत्तराखंड- Sitlakhet Hill Station, Uttarakhand

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से करीब 32 किलोमीटर और रानीखेत के करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन में घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ साल में किसी भी समय ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इस हिल स्टेशन का निर्माण 20वीं शताब्दी के आसपास किया गया था। वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार, यह जगह फेमस संत हैडाखंडी महाराज और सोमवार गिरी महाराज की तपोस्थली भी रही है।

अन्य पढ़ें- रानीखेत में घूमने की 10 सबसे बेस्ट जगहें

शितलाखेत हिल स्टेशन में घूमने की बेस्ट जगहें- Best Places To Visit in Sitlakhet Hill Station

चौबटिया बाग- Chaubatia bagh Sitlakhet

चौबटिया बाग, शितलाखेत हिल स्टेशन में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. समुद्र तल से करीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह चौबटिया बाग बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर आप दर्जन से भी ज्यादा किस्म के फूल-पौधों को देख सकते हैं। जो पहाड़ों के बीच मौजूद यह बाग बेहद लुभावने और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। बताया जाता है कि उस दौरान ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो को यह जगह इतनी अधिक पसंद आ गई कि उन्होंने यहां पर छावनी बना ली। शितलाबाग से चौपटिया बाग की दूरी 10 किमी है।

शितलाखेत व्यू पॉइंट- Sitlakhet View Point

शितलाखेत व्यू पॉइंट एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। अगर आप भी इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं, तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए। इस व्यू पॉइंट से आपको कई मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। शितलाखेत व्यू पॉइंट से आप हिमालय पर्वत की खूबसूरती को निहार सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए भी यह स्थान बेस्ट माना जाता है।

स्याही देवी मंदिर- Syahi Devi Temple Sitlakhet

शितलाखेत में मौजूद स्याही देवी मंदिर एक बेहद पवित्र स्थान होने के साथ फेमस पर्यटक स्थल है। यहां के स्थानीय लोग स्याही देवी मंदिर को काफी पवित्र माना जाता है। पहाड़ की चोटी पर मौजूद यह मंदिर काफी पुराना है। साथ ही यह सैलानियों के लिए भी काफी फेमस है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ेगी। ट्रेकिंग के दौरान आपको कई लुभावने दृश्य देखने को मिलेंगे। 

शितलाखेत मार्केट- Sitlakhet Market

शितलाखेत शहर में आप यहां के लोकल मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप यहां से अपने लिए ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं शॉपिंग भी कर सकते हैं। वहीं शाम के समय जब लोकल मार्केट में लाइट्स जलती हैं, तो पूरी मार्केट जगमग हो उठती है।

शितलाखेत कैसे पहुंचें- How To Reach Sitlakhet In Hindi

आपको बता दें कि शितलाखेत पहुंचना बेहद आसान है। यहां पर अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल से आप आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पर सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन काठगोदाम है।

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से शीतलाखेत की दूरी

  • नैनीताल से शीतलाखेत (nainital to Shitlakhet distance) – 57 किलोमीटर
  • हल्द्वानी से शीतलाखेत (Haldwani to Shitlakhet distance) – 87 किलोमीटर
  • काठगोदाम से शीतलाखेत (Distance between Kathgodam and Shitlakhet)- 79 किलोमीटर
  • मजखाली से शीतलाखेत (Ranikhet to Shitlakhet distance) – 30 किलोमीटर
  • दिल्ली से शीतलाखेत (Delhi to Shitlakhet distance)- 374 किलोमीटर
  • देहरादून से शीतलाखेत (Dehradun to Shitlakhet distance)- 337 किलोमीटर
  • हरिद्वार से शीतलाखेत (Haridwar to Shitlakhet distance) – 290 किलोमीटर
  • केदारनाथ से शीतलाखेत (Dwarahat to Shitlakhet distance) – 54 किलोमीटर
होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉