Uttarkashi Tourist places: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख स्थान रखता है, हिमालय की ऊँची-ऊँची बर्फ से ढकी पहाड़ियों और प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच स्थित उत्तरकाशी घूमने के लिए हर साल कई टूरिस्ट यहाँ आते हैं. इसका प्राचीन नाम वराहनगर था.
उत्तरकाशी में आदि गुरु शंकराचार्य ने भगवान शिव की आराधना की थी, इसके अतिरिक्त उत्तरकाशी को वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है. यहाँ के प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थल वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं. उत्तरकाशी क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्वता को भी दर्शाता है. आज के आर्टिकल में हम आपको उत्तरकाशी में घूमने की कुछ बेहद ही खूबसूरत और फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, इन जगहों पर आप भी अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं हिमालय की गोद में बसे इस खूबसूरत शहर के बारे में.
गंगोत्री
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पूरे देश में प्रसिद्ध है, गंगोत्री इन्ही चार धामों में से एक है. हर वर्ष गंगोत्री धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है. यह एक पवित्र तीर्थस्थल होने के साथ-साथ एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट भी है, इसी जगह से देश की सबसे पवित्र नदी गंगा का उद्गम होता है, जिसे यहाँ भागीरथी के नाम से जाना जाता है. आगे चलकर देवप्रयाग में यह नदी अलकनंदा नदी से मिल जाती है और वहां से इसे गंगा के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा आप यहाँ गंगोत्री ग्लेशियर देखने जा सकते हैं, जोकि गढ़वाल का सबसे बड़ा ग्लेशियर है.
अन्य पड़ें- कब खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट
यमुनोत्री
यमुनोत्री भी उत्तराखंड के प्रसिद्द चार धामों में से एक है, हर वर्ष सबसे पहले गोंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही कपाट सभी भक्तों के लिए खोला जाता है. यमुनोत्री, उत्तरकाशी के सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है. यहाँ आप यमुनोत्री मंदिर, यमुनोत्री ग्लेशियर और इसके साथ ही कई अन्य ट्रेवल डेस्टिनेशंस को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
अन्य पढ़ें- 2024 में इस दिन खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
डोडीताल
डोडीताल, उत्तरकाशी और उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. उत्तरकाशी की यह खूबसूरत झील पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है. आप यहाँ ट्रेकिंग, कैम्पिंग और नौका विहार जैसी गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते हैं.
नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग:
यह इंस्टीट्यूट पर्वतारोहण और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है, यहाँ देश के कोने-कोने से पर्वतारोहण की ट्रेनिंग के लिए लोग आते हैं. यहाँ आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
हर की दून
हर की दून, उत्तरकाशी में एक बेहद खूबसूरत घाटी है, जिसे देखने के लिए पर्यटकों के होड़ लगी रहती है. आप भी अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ यहाँ की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
भैरव घाटी
भैरव घाटी, उत्तरकाशी में एक खूबसूरत घाटी है. यहाँ आप ट्रेकिंग, कैंपिंग और कई अन्य गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
मोरी
मोरी, उत्तरकाशी में एक ऐतिहासिक शहर है. यहाँ आप कई प्राचीन मंदिरों और किलों को देख सकते हैं.
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. यहाँ आप ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और कई अन्य गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
यह उत्तरकाशी में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की सूची है. आप अपनी रुचि और समय के अनुसार इनमें से किसी भी जगह को चुन सकते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |