Summer Destinations: गर्मियों के मौसम में हर कोई ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं, और प्रकृति की खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं। अगर आप भी इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
गर्मियों के मौसम में घूमने के शौकीन लोग हिमाचल प्रदेश से लेकर कन्याकुमारी तक बहुत सी खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं गर्मियों में घूमने की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में।
गर्मियों में भारत में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
कुर्ग, कर्नाटक
कुर्ग, भारत का स्कॉटलैंड के नाम से दुनियाभर में मशहूर है, यहाँ घूमने का सबसे बेस्ट समय गर्मियों में मई-जून के महीने होते हैं. कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर स्थित यह बेहद खूबसूरत जगह शहर की भीड़भाड़ से दूर एक शांतिप्रिय जगह है. कुर्ग में आप कई राजसी झरनों को निहार सकते हैं, यहाँ के कॉफ़ी के बागान किसी वंडरलैंड से कम नहीं हैं. गर्मियों में आपको भी जरुर इस जगह घूमने की प्लानिंग करनी चाहिए.
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
यदि आप एक धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्ति हैं तो आपको मई-जून (Summer Destinations) के महीने में पवित्रता की नगरी काशी जरुर घूम आना चाहिए. वाराणसी में सुन्दर घाटों पर सुबह-शाम के नजारे बेहद खूबसूरत होते हैं, यहाँ आप गंगा नदी के किनारे बाहर से आये सुन्दर प्रवासी साइबेरियन पक्षियों को देख सकते हैं, इसके साथ ही आप वाराणसी की भव्य गंगा आरती देखने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ आकर मन को एक शांति और सुकून की अनुभूति होती है.
तवांग, अरूणाचल प्रदेश
उत्तर पूर्वी भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश का तवांग हिल स्टेशन गर्मियों (Summer Destinations) में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है, तवांग तक पहुंचना थोडा मुश्किल तो है लेकिन एक बार इस बेहतरीन जगह पर पहुँच गए तो आपकी अपनी पूरी थकान भूल जायेंगे. बर्फ से ढके यहाँ के सुन्दर पहाड़, हिमालय के मनोरम दृश्य, और शानदार घाटियाँ मन को मोहने वाली होती हैं.
पुडुचेरी
समुद्र तटीय शहर पुडुचेरी में फ़्रांसिसी शहर की झलक नजर आती है, यह भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. पुडुचेरी में आप ऑस्टेरी लेक पर घूम सकते हैं, इस झील पर कई देशी और विदेश प्रवासी पक्षी आते हैं. इन सुन्दर पक्षियों का को निहारना एक अलग अनुभव देता है, इसके अलावा आप पुडुचेरी में फ़्रांसिसी खाने से लेकर कई वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं.
जरुर पढ़ें- अंडमान जाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो हो सकती है मुसीबत
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |
Pic Credit- Unsplash