Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Hill Stations In Uttarakhand: उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन हैं गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट

Hill Stations In Uttarakhand: उत्तराखंड में घूमने के लिए अनगिनत हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल हैं, जहाँ हर वर्ष हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. उत्तराखंड की प्राकृतिक सुन्दरता और यहाँ से दिखने वाली हिमालय की ऊँची-ऊँची चोटियों के मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं, लेकिन जब बात आती है उत्तराखंड के बेस्ट हिल स्टेशन (Hill Stations In Uttarakhand) पर घूमने जाने की तो बहुत सारे विकल्प होने की वजह से हम सही जगहों का चुनाव नहीं कर पाते हैं, इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के कुछ बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.

मसूरी हिल स्टेशन- Mussoorie Hill Station

मसूरी, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. मसूरी इतना खूबसूरत है कि इसे “पहाड़ों की रानी” (Queen Of Hills) भी कहा जाता है, इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों द्वारा विकसित किया गया था और यह भारत का पहला हिल स्टेशन भी है. यहाँ आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. हर वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों का मेला लग जाता है, यहाँ दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं. यहाँ आप ट्रैकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं.

मसूरी हिल स्टेशन कैसे पहुंचें?- How To Reach Mussoorie Hill Station In Hindi

मसूरी, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केवल 35 km की दूरी पर स्थित है. देहरादून तक आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या कार से आ सकते हैं. देहरादून से आगे का सफ़र आपको स्थानीय परिवहन से करना होता है या फिर आप कैब बुक करके मसूरी हिल स्टेशन पहुँच सकते हैं.

बागेश्वर हिल स्टेशन- Bageshwar Hill Station In Hindi

बागेश्वर, उत्तराखंड राज्य का एक खूबसूरत जिला है, जो कि चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के साथ बॉर्डर साझा करता है. बागेश्वर ऑफ बीट सीजन में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. बागेश्वर में आप अपने दोस्तों और सगे-सम्बन्धियों के साथ घूमने जा सकते हैं, यहाँ बहुत सारे दर्शनीय स्थल हैं जो हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसके अतिरिक्त बागेश्वर में बहने वाली गोमती और सरयू नदी पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं.

यहाँ आपको ट्रैकिंग के लिए बहुत सारे ट्रेक्स मिल जायेंगे, इसी के साथ आप यहाँ कैम्पिंग भी कर सकते हैं. यदि आप सेल्फी लेने के शौक़ीन हैं या आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आपको यहाँ कई Selfie Destination और Instagram Spots मिल जायेंगे. आप यहाँ फोटोज क्लिक करके अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर सकते हैं.

बागेश्वर कैसे जायें?- How To Reach Bageshwar In Hindi

बागेश्वर, राज्य के कुमांऊ क्षेत्र में पड़ता है, यहाँ पहुँचने के लिए सबसे पहले आपको हरिद्वार-ऋषिकेश या देहरादून पहुंचना होगा. काठगोदाम (154 km) बागेश्वर से निकटतम रेलवे स्टेशन और पंतनगर (188 km) निकटतम हवाई अड्डा है. यहाँ से आगे का सफ़र आप बस या टैक्सी से कर सकते हैं.

अल्मोड़ा हिल स्टेशन- Almora Hill Station In Hindi

अल्मोड़ा, उत्तराखंड का एक जिला होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है. हिमालय की गोद में बसा यह हिल स्टेशन अपनी सुन्दरता से पर्यटकों को अपनी और खूब आकर्षित करता है. अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट (Zero Point), कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर टेम्पल, कसार देवी मंदिर, चितई मंदिर और बिनसर हिल स्टेशन जैसे अनेक पर्यटन स्थल हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

जरुर पढ़ें- खूबसूरत बिनसर हिल स्टेशन की सम्पूर्ण जानकारी

अल्मोड़ा कैसे पहुंचें?- How To Reach Almora In Hindi

अल्मोड़ा तक डायरेक्ट कोई ट्रेन या फ्लाइट की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं है, काठगोदाम (82 km) अल्मोड़ा से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन और पंतनगर हवाई अड्डा (115 km) अल्मोड़ा से निकटतम एअरपोर्ट है. यहाँ से आगे आप बस, टैक्सी या कार से अपना सफ़र तय कर सकते हैं. अल्मोड़ा जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच माना जाता है, मानसून के समय कभी भी पहाड़ी इलाकों पर जाने की योजना ना बनाएं.

धनौल्टी हिल स्टेशन- Dhanaulti Hill Stations In Uttarakhand

धनौल्टी, उत्तराखंड का एक और खूबसूरत हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल है. यह हिल स्टेशन “पहाड़ों की रानी मसूरी” से केवल 31 km की दूरी पर स्थित है. हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में धनौल्टी घूमने आते हैं, यहाँ का शांतिपूर्ण वातावरण लोगों को खूब आकर्षित करता है. धनौल्टी जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों में मार्च से जून और सर्दियों में सितम्बर से दिसम्बर के बीच का माना जाता है.

धनौल्टी कैसे जायें?- How To Reach Dhanaulti In Hindi

धनौल्टी पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार-ऋषिकेश या देहरादून आना होगा. यहाँ से आप बस, टैक्सी या कैब बुक करके आसानी से धनौल्टी तक पहुँच सकते हैं.

चोपता हिल स्टेशन- Chopta Hill Station In Hindi

उत्तराखंड के हिल स्टेशनों (Hill Stations In Uttarakhand) की बात हो और चोपता का नाम न आये ये कैसे हो सकता है, चोपता हिल स्टेशन उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. चोपता से 3.5 km का ट्रेक करने पर आप पंचकेदार में से तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव के मंदिर पहुँचते हैं, यह मंदिर दुनिया में भगवान शिव का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर है. तुंगनाथ मंदिर से जब आप 1.5 km का और ट्रेक करते हैं तो आप चंद्रशिला शिखर पर पहुँचते हैं, जो पर्यटकों में चोपता हिल स्टेशन का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. चंद्रशिला पीक से चारों ओर के जो नज़ारे दिखाई देते हैं वो अविश्वसनीय और मनमोहक होते हैं.

जरुर पढ़ें- चोपता हिल स्टेशन की सम्पूर्ण जानकारी

चोपता कैसे पहुचें?- How To Reach Chopta Hill Station In Hindi

हरिद्वार से चोपता रूट- हरिद्वार-ऋषिकेश-ब्यासी-देवप्रयाग-श्रीनगर-धारी देवी मंदिर-रुद्रप्रयाग-अगस्त्यमुनि-चन्द्रपुरी-उखीमठ-चोपता

ऋषिकेश, चोपता हिल स्टेशन से निकटतम रेलवे स्टेशन है जबकि देहरादून स्थित जॉलीग्रांट हवाई अड्डा निकटतम एअरपोर्ट है.

आज के आर्टिकल में हमने आपको उत्तराखंड के कुछ बेस्ट हिल स्टेशन (Hill Stations In Uttarakhand) से बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, आशा करते हैं आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा, ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए हमारे इस blog को सब्सक्राइब करें और यदि आपका कोई सुझाव या शिकायत रहती है तो आप कमेंट बॉक्स लिख सकते हैं या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं.

इन्हें भी पढें-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉