Hill Station of Maharashtra in Hindi: महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रमुख, विकसित और भीड़ भाड़ भरे शहरों से भरे राज्यों में से एक है। कहने को यु तो महाराष्ट्र में घूमने के लिए पर्यटक स्थलों की कमी नही है लेकिन महाराष्ट्र का मौसम कुछ ऐसा हैं की यहाँ साल भर घूमने नही जाया जा सकता खासकर गर्मीयों के मौसम में। जबकि गर्मियों के महीने साल का ऐसा समय होता है जब सबसे ज्यादा लोग फैमली वेकशन, फ्रेंड्स ट्रिप या अपने कपल के साथ घूमने जाना पसंद करते है।
यदि आप भी कुछ इसी प्रकार अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल के साथ महाराष्ट्र में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा से बेस्ट ऑप्शन कोई और हो ही नही सकता।
महाराष्ट्र के प्रमुख हिल्स स्टेशन महाराष्ट्र में घूमने की ऐसी जगह हैं जहाँ आप साल के किसी भी समय आ सकते है और प्राकृतिक सुन्दरता, हरी भरी हरियाली और सुखद माहौल में अपनी फैमली के साथ घूम और यादगार टाइम स्पेंड कर सकते है। इस लेख में आगे हम आपको महाराष्ट्र के सबसे अधिक घूमें जाने हिल्स स्टेशन के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन – Beautiful Hill Station Of Maharashtra in Hindi
पंचगनी हिल स्टेशन – Panchgani Hill Station in Hindi
Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi : पंचगनी महाराष्ट्र का एक प्रमुख हिल स्टेशन है जो 1334 मीटर की ऊंचाई स्थित है। पंचगनी का नाम महाराष्ट्र के सबसे ठंडे और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की लिस्ट में आता है। यह जगह अपने मनोरम दृश्यों की वजह से पर्यटकों के लिए लोकप्रिय बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस जगह का इस्तेमाल ब्रिटिश काल में ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट के रूप में उपयोग किया जाता था।
सह्याद्री पर्वत की पांच पहाड़ियों की वजह से महाराष्ट्र के इस हिल्स स्टेशन का नाम पंचगनी पड़ा है। पंचगनी की उंचाई से आप कमलगढ़ किले और धाम डैम झील के आकर्षक नजारों को देख सकते हैं। यदि आप महाराष्ट्र में घूमने के लिए खूबसूरत हिल्स स्टेशन की तलाश में है तो यकीन मानिए पंचगनी महाराष्ट्र में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जिसे भारत के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशनों में भी गिना जाता है।
पंचगनी हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा, फोटोग्राफी आदि
जरुर पढ़ें- न्यू ईयर पर अंडमान घूमने का शानदार मौका, IRCTC लेकर आई ये पैकेज
महाबलेश्वर हिल स्टेशन – Mahabaleshwar Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र के सतारा जिले के पश्चिमी घाट में स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों के कारण पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ घाटी और कल-कल करते झरनों के बीच शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। महाबलेश्वर इसकी मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए जाना जाता है। इस शहर में प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां शामिल हैं जो वर्तमान में देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है।
महाबलेश्वर में करने के लिए एक्टिविटीज : माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, नेचर ट्रेल्स, हॉर्स राइडिंग
लोनावाला हिल स्टेशन – Lonavala Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : लोनावाला महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में से एक और बेहद सुरम्य हिल स्टेशन है जो पुणे और मुंबई के करीब स्थित है। यह हिल्स स्टेशन अपने बहुत सारे झरनों, झीलों और पहाड़ियों से परिपूर्ण है जो इसे पर्यटकों के घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते है। बता दे यह हिल्स स्टेशन सह्याद्री पहाड़ियों का एक हिस्सा है जो पर्यटकों को प्रकृति का आकर्षक और मनमोहक अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा यह हिल्स स्टेशन ट्रेकर्स के लिए भी पसंदीदा जगहों के रूप में कार्य करता है। अगर आप लोनावाला हिल्स स्टेशन घूमने के लिए आते हैं तो यहां के रास्ते पर पड़ने वाले खंडाला और राजमाची की यात्रा भी कर सकते है।
जरूर पढ़ें- खिर्सू हिल स्टेशन की पूरी जानकारी
लोनवाला में करने के लिए एक्टिविटीज
- राजमाची वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा, अमृतंजन प्वाइंट और भाजा गुफाओं का अन्वेषण कर सकते है,
- कोरेगाड किला, टाइगर की छलांग, ड्यूक की नाक, और कोंडेन गुफाओं तक ट्रेक करें।
- लोनावाला झील में बोटिंग के लिए भी जा सकते हैं।
माथेरान हिल स्टेशन – Matheran Hill Station in Hindi
Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी घाट पर सह्याद्रि श्रेणी के बीच स्थित माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 2600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। माथेरान हिल्स स्टेशन मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है जो वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहाँ पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे माथेरान भारत का सबसे छोटा हिल्स स्टेशन है लेकिन उसके बाद भी इसे महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशनों में शामिल किया है। यह हिल्स स्टेशन उन पर्यटकों के लिए बेहद लोकप्रिय है जो शानदार वातावरण और शांति के बीच एक छोटी यात्रा की तलाश में रहते है।
माथेरान हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, वैली क्रॉसिंग, और नेचर वॉकिंग, फोटोग्राफी
इगतपुरी हिल स्टेशन – Igatpuri Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर के दूरी पर स्थित इगतपुरी हिल स्टेशन महाराष्ट्र के प्रमुख हिल्स स्टेशन में से एक है। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित, इगतपुरी प्रकृति प्रेमियों और भीड़ भाड़ भरे से दूर एकांत की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए एक स्वर्ग के समान है। इसमें सह्याद्री रेंज की कुछ सबसे ऊंची चोटियाँ भी शामिल हैं।
इगतपुरी हिल स्टेशन मुंबई और पुणे के लोगो के लिए पॉपुलर वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करता है जहाँ वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पुराने किलों, राजसी झरनों और ऊंचे पहाड़ों के अलावा, इगतपुरी रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी एक शानदार जगह है।
फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के लिए, इगतपुरी में भटसा रिवर वैली, कैमल वैली, कोंकणडाडा घाटी और रंधा फॉल्स, नदियों और झरनों से सजाया गया है। इगतपुरी में ट्रेकर्स त्रिंगलवाड़ी किला के लिए ट्रेकिंग कर सकते है, जो 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जिसके उपर से आप शानदार दृश्यों को देख सकते हैं।
इगतपुरी हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : हाइकिंग, कलसुबाई चोटी और त्रिंगलवाड़ी किले तक ट्रेकिंग, फोटोग्राफी
अन्य पढ़ें- न्यू ईयर पर घूमने के लिए मसूरी के ये 10 जगहें हैं बेहद खूबसूरत
चिखलदरा हिल्स स्टेशन – Chikhaldara Hills Station in Hindi
Popular hill stations in Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में शुमार चिखलदरा हिल्स स्टेशन एक ऐसी जगह है जहाँ प्रवेश करते ही कॉफी की खुशबू आपको मंत्रमुग्ध कर देती है। चिखलदरा क्षेत्र में एकमात्र कॉफी उगाने वाला क्षेत्र है जो अपनी अविश्वसनीय सुन्दरता के साथ महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे इंडिया में फेमस है।
कॉफी बागानों के साथ चिखलदरा की सुंदर झीलें, लुभावनी मनोरम दृश्य और यहाँ पाए जाने वाले कुछ विदेशी वन्यजीव आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जो इसे महाराष्ट्र में सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन में से एक बनाते है। अमरावती में 1118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चिखलदरा हिल स्टेशन फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने के लिए महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। यदि आप भी इस बार की गर्मियों में कही घूमने जाने को प्लान कर रहे हैं तो आपको चिखलदरा हिल्स स्टेशन जरूर आना चाहिए।
चिखलदरा हिल्स स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, किलों की सैर
भंडाराड़ा हिल्स स्टेशन – Bhandara Hills Station in Hindi
Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र के सह्याद्रि पर्वतमाला में स्थित भंडाराड़ा हिल्स स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए छिपा हुआ रत्न है जो शहर की भीड़ भाड़ और शौर शराबे से काफी दूर है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित, भंडाराड़ा हिल स्टेशन मुंबई से लगभग 117 किमी की दूरी पर स्थित है। हरे-भरे हरियाली, नम झरने और ऊंचे पहाड़ों से घिरा भंडाराड़ा हिल्स स्टेशन शहर वासियों के लिए परफेक्ट हॉलिडे स्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है।
यह छोटा सा गाँव प्रकृति की शांति के साथ जोड़े गए कई आकर्षणों से भरा हुआ है, जो शहरों की हलचल से दूर वीकेंड पर जाने साथ ही ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए फेमस है। यदि आप भी अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने या वीकेंड पर जाने के लिए महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं तो आप बिना कुछ जाड्या सोचे भंडाराड़ा हिल्स स्टेशन को अपनी ट्रिप के लिए पिक कर सकते है।
भंडाराड़ा हिल्स स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोशूट
खंडाला हिल स्टेशन – Khandala Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : खंडाला हिल स्टेशन महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनावला के निकट सह्याद्रि की तलहटी में स्थित हैं जो अपनी सुंदर घाटियों, घास के मैदान, आकर्षित पहाड़ियों, शांत झीलों और धुंध से भरे हुए झरनों के लिए जाना जाता हैं। इसके अलावा खंडाला मुंबई के नजदीक होने की वजह से मुंबई के पर्यटकों के लिए सप्ताहिक गतिविधियों के लिए बेहद खास हैं।
खंडाला पर्यटन सुंदरता और प्राकृतिक आकर्षण की एक खूबसूरत मिसाल के रूप में जाना जाता हैं। खंडाला की सुन्दरता का रहस्य यहां का सुखद मौसम, सुगन्धित हवा और धुंध की तलाश में एक गंतव्य स्थल है। खंडाला में ऊँचे-ऊँचे पर्वतो का आकर्षण और उनकी प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर खिलती है और मानसून के दौरान खंडाला का रूप जादुई दिखाई देने लगता हैं।
खंडाला हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी और पर्यटक स्थलों की यात्रा
लवासा हिल स्टेशन – Lavasa Hills Station in Hindi
Popular hill stations in Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र में स्थित लवासा भारत के नए हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है जो धीरे-धीरे और लगातार महाराष्ट्र के लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त कर रहा है। यह शहर एक सुंदर परियोजना है जो इटालियन शहर पोर्टोफिनो पर आधारित है। लवासा 7 पहाड़ियों में फैला हुआ है जो 25000 एकड़ के क्षेत्र को कवर करता है।
लवासा सुंदरता और इंफ्रास्ट्रक्चर का एक आदर्श मिश्रण है जो अपने पर्यटकों को सुरम्य दृश्यों से लेकर होटल, रिसॉर्ट्स, शैक्षणिक संस्थानों, आईटी कंपनियों, मॉल, आवासीय संपत्ति, आदि के साथ बहुत अच्छी तरह से विकसित बुनियादी ढांचे की पेशकश करता है। अगर आप शहर में मनोरंजन के साथ प्रकृति की गोद में कुछ अद्भुत समय बिताना चाहते हैं तो आपको लवासा हिल्स स्टेशन घूमने जरूर जाना चाहिए।
लवासा हिल्स स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : पिकनिक, वाटर स्पोर्ट्स, फोटोशूट आदि
राजमाची हिल स्टेशन – Rajmachi Hill Station in Hindi
Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi : राजमाची महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो चारों तरफ से मंत्रमुग्ध कर देने वाली हरियाली से घिरा हुआ है। राजमाची अपनी खूबसूरती और एकांत वातावरण के साथ साथ अपने ऐतिहासिक किले के लिए भी प्रसिद्ध है, जो लोनावाला और खंडाला की दो प्रसिद्ध पहाड़ियों के पास स्थित हैं। राजमाची का किला ट्रेकर्स और साहसिक उत्साही लोगों के बीच प्रसिद्ध है।
यदि आप एक पूर्ण ट्रेक का अनुभव करना चाहते हैं, तो आप कोंढेन गुफाओं की तरफ से ट्रेकिंग शुरू कर सकते हैं, जिसमें 3-4 घंटे की चढ़ाई होगी, यदि ट्रेकिंग नही करना चाहते तो आप उडावडी गाँव (लोनावाला की ओर से) तक ड्राइव कर सकते हैं जिसके बाद सिर्फ आपको लगभग 30 मिनट की ट्रेकिंग की आवश्यकता होती है। राजमाची हिल स्टेशन फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने के लिए महराष्ट्र के प्रमुख हिल्स स्टेशन में से एक है जिसे फ्रेंड्स ट्रिप के लिए सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
राजमाची हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, हाईकिंग, फोटोशूट आदि।
जौहर हिल स्टेशन – Jawhar Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : जौहर महाराष्ट्र के सबसे अच्छे और ऑफबीट हिल स्टेशनों में से एक है, जो ठाणे क्षेत्र में स्थित है। झरने और शानदार पहाड़ी से घिरे, जौहर में हनुमान प्वाइंट, जयसागर बांध, और दबोसा झरना के साथ-साथ जय विला पैलेस और शिपरामल जैसे कुछ वास्तुशिल्प चमत्कार भी हैं जिन्हें देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक इस हिल स्टेशन की यात्रा करते है। प्रकृति द्वारा धन्य होने के अलावा, जौहर जनजातियों की लुभावनी संस्कृति को भी दर्शाता है और शानदार अतीत के साथ चमक रहा है। हालाँकि शहर ने हाल के दिनों में बहुत विकास देखा है, लेकिन फिर भी अपनी जातीयता और देहाती आकर्षण को बनाए रखने में कामयाब रहा है।
महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल्स स्टेशन में शुमार जौहर हिल स्टेशन रोमांटिक कपल और वेकेशन मेकर्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो आपको बार-बार यहाँ आने पर मजबूर कर देगा।
जौहर हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, शोपिंग फोटोग्राफी आदि
मालशेज घाट हिल स्टेशन – Malshej Ghat Hill Station in Hindi
Popular hill stations in Maharashtra in Hindi : एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए मालशेज घाट महाराष्ट्र के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। कल्याण से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मालशेज़ घाट ने अपने प्राकृतिक चमत्कार और स्थापत्य चमत्कार के साथ सभी प्रकार के यात्रियों का दिल जीत लिया है। यह विशेष रूप से गुलाबी राजहंस के लिए जाना जाता है जो जुलाई और सितंबर के दौरान यहां से पलायन करते हैं।
इनके अलावा कई झरने और शानदार बांधों से लेकर पहाड़ी किलों और महाराष्ट्र के कुछ सबसे प्रसिद्ध पुराने मंदिरों तक यहाँ देखने के लिए बहुत कुछ मौजूद है जो इसे फैमली के साथ घूमने के लिए भी महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में से एक बनाता है। जबकि इस क्षेत्र में हरिश्चंद्रगढ़ किला ट्रेकर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है।
मालशेज घाट हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : पिंपलगाँव जोगा बांध में बर्ड वाचिंग, अजोबा पहाड़ी किला और हरिश्चंद्र गढ़ किला तक ट्रेकिंग, फोटोग्राफी
अंबोली हिल्स स्टेशन – Amboli Hills Station in Hindi
Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi : अम्बोली महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में सह्याद्री पहाड़ियों में स्थित है जिसकी गिनती महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन में की जाती है। गोवा की सीमा शुरू होने से पहले यह आखिरी हिल स्टेशन है इसीलिए महाराष्ट्र के साथ साथ गोवा के पर्यटक भी वीकेंड पर यहाँ घूमने आते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स या कपल के साथ घूमने के लिए महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं तो आप अंबोली हिल्स स्टेशन को पिक कर सकते है जहाँ आप घूमने के साथ ढेर सारी मस्ती कर सकते है।
अम्बोली में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग
दुरशेट हिल स्टेशन – Durshet Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : दुरशेट हिल स्टेशन महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है जो सह्याद्री पर्वतमाला की गौद में अम्बा नदी के तट पर बसा हुआ है। यह खूबसूरत हिल्स स्टेशन 1600 के दशक में शिवाजी महाराज के लिए एक युद्ध का मैदान था। लेकिन अब यह हिल स्टेशन एक पुरातात्विक चमत्कार है और अब पूरे वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटकों को लुभाता है। इस जगह का मुख्य आकर्षण दो गणेश मंदिर और उद्धर गर्म झरने हैं। यह जगह भीड़ भाड़ भरे इलाको से दूर कुछ समय शांति प्रिय वातावरण में समय बिताने के इच्छुक लोगों के लिए एकदम सही जगह है।
दुरशेट हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : वाटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, नाइट सफारी,
कर्जत हिल स्टेशन – Karjat Hill Station in Hindi
Popular hill stations in Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित कर्जत एक छोटा सा गाँव या हिल स्टेशन महाराष्ट्र का छिपा हुआ रत्न है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते है जिस वजह से यह खूबसूरत हिल स्टेशन भीड़ भाड़ काफी दूर है। इसीलिए यदि आप अपनी फैमली की साथ ऐसी जगह सर्च कर रहे हैं जहाँ आप आरामदायक और शांतिप्रिय समय बिता सकते है तो इसके लिए कर्जत हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती। ऐसा नही है की यहाँ आप फैमली के साथ ही घूमने आ सकते है यह हिल स्टेशन ट्रेकर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय है।
कर्जत हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि।
सावंतवाड़ी हिल स्टेशन – Sawantwadi Hill Station in Hindi
Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi : एक तरफ सह्याद्रि पहाड़ियों और दूसरी तरफ तटीय सड़क के बीच स्थित, सावंतवाड़ी महाराष्ट्र के पॉपुलर हिल्स स्टेशन में से एक है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन झीलों, पुराने मंदिरों, आलीशान हरे जंगलों और शानदार प्रामाणिक कोंकणी भोजन के लिए जाना जाता है, जिसके और पर्यटक खिचे आने पर मजबूर हो जाते है। सावंतवाड़ी पैलेस और मोती तालाओ झील की खोज के अलावा, इस जगह के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है जो इसे महाराष्ट्र के सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन में से एक बनाती है।
सावंतवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH17) पर स्थित है जो मुंबई और गोवा को जोड़ता है इसीलिए यह जगह मुंबई या गोवा जाने वाले लोगो के लिए कुछ देर आराम करने के लिए एक जगह के रूप में भी कार्य करती है। कई बार तो लोग इस जगह की खूबसूरती के इस कदर दीवाने हो जाते है की अपने सफ़र को बीच में छोड़कर यहाँ घूमने के लिए रुक जाते है।
सतारा हिल स्टेशन – Satara Hill Station in Hindi
Beautiful hill stations of Maharashtra in Hindi : जब आप महाराष्ट्र में घूमें जाने वाले हिल स्टेशन की बात आये तो सतारा हिल स्टेशन केसे पीछे रह सकता है। सतारा महाराष्ट्र राज्य में कृष्णा नदी और उसकी सहायक वेना नदी के संगम पर स्थित है जिसका नाम सात किलो से लिया गया है, जो सतारा के आसपास स्थित है। मंत्रमुग्ध कर देने वाला यह हिल स्टेशन सुरम्य झरनों, पक्षी अभयारण्यों और प्राकृतिक सुन्दरता का खजाना हैं, जो टूरिस्टों और नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग के समान है। बता दे सतारा को पहाड़ियों की रानी के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह शानदार दृश्य और शानदार झरने प्रदान करती है।
यदि आप अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल के साथ घूमने के लिए महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं तो आपको सतारा घूमने जरूर आना चाहिए। यकीन माने यहाँ आने के बाद आप इसकी सुन्दरता और खूबसूरती को देखकर बाकी सब कुछ भूल जायेंगे।
सतारा हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : पर्यटन स्थलों का भ्रमण, नौका विहार, घुड़सवारी, ट्रेकिंग।
तोरणमल हिल स्टेशन – Toranmal Hill Station in Hindi
Popular hill stations in Maharashtra in Hindi : तोरणमल महाराष्ट्र में प्रकृति की गोद में बसा एक पहाड़ी शहर है जिसने अपनी खूबसूरती हरे-भरे मौसम, हरे-भरे वातावरण, शांत झीलों और झरने के शानदार झरनों के दम पर महाराष्ट्र के प्रमुख हिल्स स्टेशन में स्थान प्राप्त किया है। वनस्पतियों और जीवों की विविधता से समृद्ध, यह क्षेत्र सतपुड़ा हिल्स की सात श्रेणियों से घिरा हुआ है जो इसे पर्यटकों के घूमने के लिए और भी खास बना देती है। इस हिल स्टेशन का मौसम साल भर सुखद बना रहता है इसीलिए आप यहाँ जब भी आयेगें तो पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी।
तोरणमल हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि।
इस लेख में आपने महाराष्ट्र के प्रमुख और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशनों (Famous Hill Station of Maharashtra in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें-