Hill Stations: यदि आप घूमने के शौक़ीन हैं और मई-जून के महीनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप उत्तराखंड घूमने जा सकते हैं, यहाँ एक्सप्लोर करने के लिए बेहद ही खूबसूरत और मन को मोहने वाली ट्रेवल डेस्टिनेशंस हैं. हर साल उत्तराखंड घूमने आने वाले टूरिस्टों की संख्या हजारों-लाखों में होती है. यहाँ हम आपको उत्तराखंड की 7 ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ घूमने पर आपका भी वापस लौटने का मन नहीं करेगा. चलिए जानते हैं इन बेहतरीन जगहों के बारे में.
7. लैंसडाउन हिल स्टेशन
लैंसडाउन, उत्तराखंड का एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ सालभर घूमने के लिए मौसम अनुकूल रहता है, यहाँ की जलवायु पर्यटकों को खूब लुभाती है. उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित यह हिल स्टेशन अधिकांश पर्यटकों की नजरों से दूर है, हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में लैंसडाउन की लोकप्रियता बढ़ी है और अब पर्यटक यहाँ आ रहे हैं. समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन एक अछूता, प्राचीन शहर है जो शहर की भीड़- भाड़ से बिलकुल दूर है। लैंसडाउन को भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के लिए घर के रूप में भी जाना-जाता है। लैंसडाउन
6. धनौल्टी हिल स्टेशन
समुद्रतल से करीब 2200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन उत्तराखंड में घूमने की सबसे बेस्ट जगहों में से एक है, आप यहाँ ट्रिप प्लान करके धनौल्टी और इसके आसपास के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं. यहाँ स्थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. यहाँ हर वर्ष बड़ी संख्या में टूरिस्ट देश के कोने-कोने से घूमने आते हैं.
धनौल्टी, देहरादून से करीब 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और भीड़भाड़ वाले माहौल से एकदम दूर है. यहाँ आकर आपको एक अलग सी शांति का अनुभव होगा, इसके अलावा आप यहाँ के फेमस मंदिरों, झीलों और अन्य पर्यटक स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह स्थान परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए एक बेस्ट जगह है.
5. पिथौरागढ़, उत्तराखंड
पिथौरागढ़, उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत जिला और पर्यटन स्थल है. पिथौरागढ़ की खूबसूरती देख इस लिटिल कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है, यहीं से होकर के कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भी रास्ता जाता है.इस नेपाल और तिब्बत के बीच स्थित इस जगह की खूबसूरत मंत्रमुग्ध करने वाली है, यहाँ की खूबसूरत घाटियाँ और शांत वातावरण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता ही. हिमालय की बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची चोटियाँ, यहाँ के सुन्दर झरने, हिमनद और कई पर्यटन स्थल इसे घूमने के लिए एक बेस्ट जगह बनाते हैं. यहाँ आप ट्रैकिंग और कैम्पिंग का लुफ्त उठा सकते हैं, यह जगह हनीमून मनाने के लिए भी एक बेस्ट डेस्टिनेशन है.
4. चकराता हिल स्टेशन
अगर आप नई-नई और खूबसूरत जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं तो आपको उत्तराखंड के चकराता हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहिए. उत्तराखंड में ऐसे कई हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जिनकी खूबसूरती निहारने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहाँ घूमने आते हैं. जहाँ हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं.
चकराता हिल स्टेशन भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह टोंस और यमुना नदियों के बीच 2118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चकराता हिल स्टेशन माउंट क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग, प्रकृति प्रेमियों, ट्रेकर्स, पक्षी प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है।
3. भीमताल, उत्तराखंड
भीमताल झील उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक सुंदर झील है, यह झील नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उपर से देखने पर झील की आकृति अंग्रेजी के अक्षर “C” के समान दिखाई देती है। यह झील लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में फैली है और नैनीताल झील से भी बड़ी है।
भीमताल के मध्य में एक टापू है, जिस पर एक मछलीघर भी है। यह मछलीघर पर्यटकों में मुख्य आकर्षण का केंद्र है, टापू तक नाव का प्रयोग करके आ-जा सकते हैं। भीमताल झील एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां हर साल हजारों लोग घूमने आते हैं
2. नैनीताल हिल स्टेशन
नैनीताल हिल स्टेशन, उत्तराखंड की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है. यहाँ सबसे अधिक पर्यटक नैनी झील घूमने के लिए आते हैं. यदि आप भी उत्तराखंड में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको जरुर ही नैनीताल की ट्रिप करनी चाहिए. यहाँ दुनियाभर से लोग घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं. नैनीताल के पास बहुत सारे अन्य हिल स्टेशन और टूरिस्ट प्लेसेस भी हैं, जहाँ आप नैनीताल ट्रिप के दौरान जरुर घूमना चाहिए.
1. औली हिल स्टेशन
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली हिल स्टेशन एक बेहद की खूबसूरत और लोकप्रिय ट्रेवल डेस्टिनेशन है. औली को दुनिया की स्कीइंग कैपिटल कहा जाता है. यह पर्यटन स्थल समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय की सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं। औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन भी है। स्कीइंग के अलावा आप गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |