Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Ooty Hill Station: पहाड़ों की रानी नाम से मशहूर है ये हिल स्टेशन, गर्मियों में जाएँ घूमने

Ooty Hill Station: भारत में एक्सप्लोर करने के लिए बहुत सारे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहाँ आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. यहाँ हम आपको तमिलनाडु के ऊटी हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पूरे देशभर में ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से जाना जाता है. यहाँ आप सुन्दर झीलों का देखने का लुफ्त उठा सकते हैं और यहाँ की फेमस टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं.

Ooty Hill Station
Ooty Hill Station

भारतीय राज्य तमिलनाडु की खूबसूरती से सभी वाकिफ हैं, यहाँ रामेश्वरम से लेकर धनुषकोडी तक कई ऐसी शानदार जगहें हैं, जहाँ ना केवल भारतीय टूरिस्ट घूमने आते हैं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग तमिलनाडु को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं. लेकिन यहां एक और चीज है, जिसे पहाड़ों की रानी (Queen Of Hills) कहते हैं। ये रानी ऐसी है, जिसे देख हर कोई दिल हारने को तैयार हो जाता है। यही नहीं, कपल्स के तो ये दिल और जान में बसा हुआ है।

यदि आप ये सोच रहे हैं कि हम यहाँ किसकी बात कर रहे हैं तो बता दें कि यहाँ हम तमिलनाडु के फेमस ऊटी हिल स्टेशन (Ooty Hill Station) की बात कर रहे हैं. ये जगह पूरे सालभर पर्यटकों की भीड़ से लड़ी रहती है, यदि आप भी ऊटी जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Ooty Hill Station के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

जरुर पढ़ें- गर्मियों में घूमने के लिए उत्तराखंड का चोपता हिल स्टेशन है बेस्ट विकल्प

ऊटी झील- Ooty Lake In Hindi

अगर आप ऊटी झील जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां मौजूद झील में घूमने के लिए जरूर प्लान बनाए। बता दें इस झील का निर्माण करीबन 65 एकड़ के क्षेत्र में करवाया गया है। इस फैली झील का श्रेय सुल्लिवन को जाता है। साल 1824 में इस झील का निर्माण हुआ था।

पाइकारा झरना ऊटी- Pykara Waterfalls Ooty In Hindi

पाइकारा झरना ऊटी की सबसे अधिक घूमी जाने वाली जगह है, ये झरना काफी ज्यादा खूबसूरत है और इसे देखने के लिए यहां तमाम सैलानी आते हैं। मुकुर्ती की चट्टानों से निकलता पाइकारा झरना एक कुंड में जाकर गिरता है और पाइकारा झील में जाकर मिल जाता है।

जरुर पढ़ें- ये हैं मध्यप्रदेश के 10 सबसे बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन

टॉय ट्रेन के लें मजे- Toy Train Ooty In Hindi

ऊटी एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जिसे रोमांच और रोमांस दोनों तरीके से देखा जाता है। खासकर, ये लव बर्ड्स के बीच बड़ा ही लोकप्रिय है। इस जगह का मौसम भी ऐसा रहता है, जैसे मानों स्वर्ग में बैठे हो, हर तरह आसपास हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और नीचे दीखते रंग-बिरंगे फूल बड़े ही सुंदर लगते हैं।

डोड्डाबेट्टा चोटी ऊटी- Doddabetta Peak Ooty In Hindi

8,606 फीट की ऊंचाई पर बसा डोड्डाबेट्टा चोटी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची जगह है। ऊटी से 10 किमी की दूरी पर मौजूद इस चोटी को देखने के लिए अधिक संख्या में पर्यटक घूमने-फिरने के लिए आते हैं। आप यहां से नीलगिरि के मजेदार नजारे देख सकते हैं। चोटी का शीर्ष मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, यहं एक दूरबीन घर भी है, जिसमें दो दूरबीन हैं जिससे आप घाटी के आसपास के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं.

कलहट्टी झरना- Kalhatti Waterfall Ooty In Hindi

Ooty Hill Station से करीब 13 किलोमीटर दूर ऊटी-मैसूर रोड़ पर स्थित कलहट्टी झरना एक बेहद ही खूबसूरत झरना है. इस वॉटरफॉल तक पहुँचने के लिए आपको कलाहट्टी गाँव से 2 मील के ट्रैक करना पड़ता है. माना जाता है कि हिंदू संत अगस्त्य कभी यहां रहा करते थे। यही नहीं, ऊटी की यात्रा के दौरान इसकी खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

ऊटी हिल स्टेशन कैसे पहुंचे- How To Reach Ooty Hill Station In Hindi

Ooty Hill Station तक पहुँचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस किसी भी सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं. हालाँकि, अधिकांश टूरिस्ट सड़क मार्ग से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि सड़क मार्ग से जाने में आप रास्ते के सुंडा नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉