International Honeymoon destinations: यदि आप भी कहीं इंटरनेशनल हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस (Best Honeymoon Destinations In The World) के बारे में बताने जा रहे हैं. इन जगहों पर ना केवल सस्ता है बल्कि यहाँ के नज़ारे देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
तो दोस्तों, आइए जानते हैं हनीमून प्लान करने के लिए 7 बेहतरीन जगहों ( International Trips For Honeymoon) के बारे में और साथ ही हम जानेंगे कम बजट में यहां कैसे पंहुचा जा सकता है।
7 Best Honeymoon destinations on a budget
विदेश यात्रा प्लान करते समय ध्यान रखें हवाई यात्रा और रहने के लिए जगह आदि के बारे में आधिकारिक वेबसाइट से जानकारियां प्राप्त कर ली हो, हालांकि महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हो जायेंगी परंतु इन जानकारियां की आधिकारिक पुष्टि करना आवश्यक है क्योंकि समय के अनुसार जानकारी हमें परिवर्तन किया जा सकता है।
1. Costa Rica
Costa Rica हनीमून के लिए एक बेहतरीन जगह है यदि आप इंटरनेशनल हनीमून घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको Costa Rica को अपने Honeymoon Trip Plan लिस्ट में अवश्य शामिल करें। यहां के खूबसूरत और सुंदर Beaches का मजा लेना जरूर चाहिए। यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगह मिलेंगे, जैसे की Rainforests, Volcanoes Beaches और Lake (झरने) आदि।
यदि आप Honeymoon Package के साथ Beaches और Wildlife का मजा लेना चाहते हैं तो आपके यहां पर इस अनुभव करने का सुनहरा मौका भी मिलेगा जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक जगह का आनंद सकते हैं। आप यहां पर करीब से वाइल्ड-लाइफ को देख कर एक अद्भुत नजारे को महसूस भी कर सकते हैं।
2. Colombia
यदि आप कोलंबिया में हनीमून घूमने मनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह बहुत ही बेहतरीन जगह हो सकती है यहां पर घूमने के लिए आपको Bogota जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह कोलंबिया की राजधानी है और यह कॉलोनियल लैंडमार्क के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है
कोलंबिया में आपको Rosario island, Coffe tringle, Santa Marta, Cartagena इन सभी जगह पर जरूर जाना चाहिए यह कोलंबिया की सबसे प्रसिद्ध और घूमने वाली जगह में से एक है।
कोलंबिया में घूमते समय आप बहुत प्रकार की एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं जैसे कि स्कूबा डाइविंग, आप यहां पर सालसा डांस भी कर सकते हैं। इसके लिए फेमस जगह Cali जाना चाहिए यहां पर हर दोपहर सालसा नृत्य का आयोजन किया जाता है।
आप यहां पर लॉस्ट सिटी में ट्रैकिंग कर सकते हैं और बड़ी-बड़ी Whale मछली को भी देख सकते हैं। यदि आप किसी हनीमून पैकेज वाली वेबसाइट या फिर संस्था से जुड़कर जाते हैं तो आप ही सभी सुविधाओं का लाभ एक ही बार में उठा सकते हैं।
3. Thailand
यदि आप थाईलैंड हनीमून पैकेज बनाने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यदि आप थाईलैंड घूमने जाते हैं तो आपको किन-किन जगहों पर जरूर घूमना चाहिए नीचे हमने तीन-चार जगह की लिस्ट बनाई है और उनके बारे में बताया है कि कौन सी जगह है हनीमून के लिए सबसे अच्छी हैं।
Bangkok
बैंकॉक थाईलैंड का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और यह सबसे अधिक प्रसिद्ध भी है बैंकॉक में घूमने के लिए बहुत से तीर्थ स्थल पर्यटन स्थल नाइट क्लब और एक से बढ़कर एक मार्केट देखने को मिलेगी यहां पर घूमने के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध ग्रैंड पैलेस और एमेरल्ड बुद्ध का मंदिर है यदि आप यहां जाते हैं तो इन दो जगह पर आपको जरूर जाना चाहिए।
Pattaya
पटाया भी एक थाईलैंड का शहर है पहले इस शहर को मछली पकड़ने के लिए सबसे अधिक जाना जाता था परंतु आज दुनिया का यह सबसे प्रसिद्ध बीच डेस्टिनेशन बन गया है। इस बीच पर आगे आप बहुत प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं जैसे स्कूबा डाइविंग, बोर्ड रीडिंग, पैराग्लाइडिंग और भी बहुत कुछ।
बीच पर आपको बहुत सारे रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे जिन पर आप स्वादिष्ट भोजन भी कर सकते हैं और रात में यहां पर नाइट क्लब का आयोजन भी किया जाता है जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं और रात में डांस का मजा भी ले सकते हैं।
Krabi
Krabi थाईलैंड का एक लोकप्रिय संबंध तट है यह समुद्र तट हनीमून मनाने आए कपल के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है Krabi यहां के सुंदर समुद्र तट और साफ जलवायु के लिए बहुत ही अधिक प्रचलित है यहां पर आपको हरे-भरे जंगल और छोटे-बड़े समुद्री दीप भी देखने को मिलेंगे।
4. Vietnam
यदि आप वियतनाम में हनीमून पैकेज ढूंढ रहे हैं और या फिर हनीमून मनाना चाहते हैं तो आपको Halong Bay cruise पर जाने का प्लान बनाना चाहिए। अगर आप स्क्रूज पर जाते हैं तो आपको पूरी रात 3 Star, 5 Star Hotel का एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। साथ में आप island पर घूम सकते हो, गुफाओं में जा सकते हो, और आपको स्क्रूज से नॉव पर घूमने के लिए भी भेजा जाएगा। जहां पर आप sunset पार्टी कर सकते हैं।
यह हनीमून लवर के लिए सबसे अच्छा ऑफर हो सकता है। यदि आप हनीमून के लिए वाकई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा प्लान हो सकता है।
5. Bali
बाली (Bali) हमेशा कपल्स(Couples) के बीच में एक पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन(Honeymoon Destinations) रहता है और रहे भी क्यों न एक तो है इतना खूबसूरत और फिर ऊपर से बजट में भी रहता है। पानी और खूबसूरत नजारों से घिरा बाली पर्यटकों को बेहद बेहद आकर्षित करता है। इससे रोमांटिक जगह आपको शायद ही कहीं और देखने को मिले। आप यहांदोनों साथ में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जैसे स्कूबा डाइविंग का अनुभव ले सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समुद्र तटों पर बैठ सकते हैं।
यात्रा की अवधि: 10 से 15 दिन
बाली जाने का सबसे अच्छा समय: मई, जून और सितंबर
कैसे पहुंचा जाये: नगुरा राय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और देनपसार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इस क्षेत्र की सेवा करने वाले दो प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
6. Maldives
यदि आप मालदीप में घूमने आते है तो जोड़े के लिए बहतरीन जगह ये है, हुलहुमाले बीच, बिकिनी बीच, हुकुरु मिस्की, बियाडू द्वीप, आरा द्वीप, हुलहुमाले बीच, लिली बीच, बारोस मालदीव, बैंडोस मालदीव, बनाना रीफ टिनी आइलैंड समुद्री संरक्षण केंद्र, मंटा पॉइंट, बंडारा किल्ही झील, और इन सभी जगह पर आप नाईट पार्टी, वाटर एक्टिविटी, हाईकिंग ट्रैकिंग सभी कर सकते है।
7. Malaysia
अगर आप अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए एक रोमांटिक जगह ढूंढ रहे हैं तो यह हमारी लिस्ट का आखिरी सबसे खूबसूरत जगह में से एक है जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सफेद रेतीले समुद्र तटों पर सर्दियों में गर्म धूप की किरणों का आनंद ले सकते हैं। ठहरने के लिए आप यहां की प्रसिद्ध जगह लैंगकॉवी (Langkawi) को अपने हनीमून का आसरा बना सकते हैं जहां पर आपको कई होटल रिसोर्ट और बीच
निष्कर्ष
घूमने किसे पसंद नहीं लेकिन दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियों पर जाना और हनीमून पर जाना दोनों में काफी फर्क है, क्योंकि जब आप Honeymoon के लिए International trips प्लान कर रहे होते हैं तब आप मौसम, रोमांटिक जगह और रोमांस से भरपूर ट्रिप के बारे में सोच रहे होते हैं, जिसे जाने से पहले सही प्रकार से प्लान करना आवश्यक होता है। इस आर्टिकल में हमने इंटरनेशनल हनीमून वाली बेहतरीन जगहों के बारे में जाना जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांचक हनीमून अनुभव कर सकते हैं।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |