Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IRCTC Nepal Tour Package: सस्ते में करनी है विदेश यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है आपके लिए सुनहरा मौका

IRCTC Nepal Tour Package: जो लोग नेपाल की खूबसूरत वादियों को बेहद करीब से इंजॉय करना चाहते हैं तो, खास उन लोगों के लिए IRCTC (आईआरसीटीसी) लेकर आया है नेपाल घूमने का एक सुनहरा मौका. यदि आप भी नेपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, IRCTC के Nepal Tour Package में आप बहुत कम बजट में यहाँ के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

IRCTC Nepal Tour Package: यदि आप भी साल 2024 में कहीं विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं तो खास आपके लिए IRCTC एक सुनहरा मौका लेकर आया है. हाल ही में IRCTC ने अपने सोशल मीडिया नेपाल टूर पैकेज (Nepal Tour Package) से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस टूर पैकेज में आपके पास फ़रवरी (IRCTC February Tour Package) में नेपाल घूमने का मौका है. फ़रवरी के महीने में नेपाल का मौसम घूमने के लिए एकदम सुहावना रहता है, ऐसे में ये महीना घूमने के लिए परफैक्ट होता है. आइये जानते हैं इस खास IRCTC Tour Package के बारे में विस्तार से, कितने दिनों का है ये टूर पैकेज और इसके लिए कितने पैसे करने होंगे खर्च.

यह भी पढ़ें- IRCTC ने भूटान घूमने के लिए निकाला शानदार पैकेज, आपके पास भी मौका

पैकेज का नामBest of Nepal Ex Delhi
पैकेज की अवधि5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोडफ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्डकाठमांडू, पोखरा
कब कर सकेंगे यात्रा16 फरवरी 2024 और 28 फरवरी 2024

मिलेगी यह सुविधा

1. आने-जाने के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

5. ट्रिप पर आपके साथ टूर गाइड भी मौजूद रहेगा।

यह भी पढ़ें- IRCTC के इस पैकेज के जरिये आप भी घूमे सकते है गोवा, इतना होगा बजट

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क – IRCTC Nepal Tour Package Cost

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जा रहे हैं, तो आपको 45,700 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं अगर दो लोग यात्रा करते हैं तो 37,00 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 26,500 और बिना बेड के 23,500 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज (Tour Package) के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नेपाल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग- IRCTC Nepal Tour Package Booking

यदि आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसके अलावा आप Nepal Tour Package के लिए पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और अंचल कार्यालयों के जरिये भी बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC Tour Package से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC Official Website विजिट कर सकते हैं.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉