Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Winter Destinations: सर्दियों में इन बेहद खूबसूरत जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, स्कीइंग के लिए बेस्ट हैं ये हिल स्टेशन

Winter Destinations: सर्दियां किसे अच्छी नहीं लगती, खासकर बर्फ देखने के शौक़ीन लोग तो ठण्ड आने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। अगर आपको भी बर्फबारी अच्छी लगती है और स्नोमैन बनाना, स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी खेलों का मजा लेना पसंद है तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं।

सर्दी के मौसम में बर्फबारी देखने का अपना अलग ही मजा है। आपको भी अगर बर्फबारी देखना और बर्फ में खेलना पसंद है तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी। बर्फ से ढकी पहाड़ियां और पेड़-पौधे आपका मन मोह लेंगे। यहां आप स्नोमैन बनाना और स्केटिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं।

औली हिल स्टेशन- Auli Hill Station In Hindi

औली बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां आप स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। यह सबसे फेमस स्कीइंग प्लेस है। यहां नंदा देवी, नर पर्वत, माना पर्वत, घोरी पर्वत, नीलकंठ, बीथरटोली और दुनागिरी जैसी बर्फ से ढकी पहाड़ियां आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं। आप अपने साथ किसी अच्छे पेशेवर स्कीयर को ले जा सकते है। आप नवम्बर से मार्च तक औली जा सकते हैं।

तवांग हिल स्टेशन- Tawang Hill Station In Hindi

तवांग में आपको पर्यटकों की कम भीड़ देखने को मिलेगी। यहां आपको चारो और बर्फ की वादियां दिखाई देंगी। तवांग बेहद खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों, हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत झीलों के लिए भी जाना तवांग में स्कीइंग का मजा लेने के लिए सबसे अच्छी जगह पंगा टेंग त्सो झील या पीटी झील है। तवांग जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी  है।

मनाली हिल स्टेशन- Manali Hill Station In Hindi

एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है यह हिमांचल प्रदेश में है यहां आपको टूरिस्ट की भीड़ मिलेगी। इसलिए होटल की बुकिंग पहले से ही करा लें। मनाली में आमतौर पर नवम्बर के शुरुआत में ही बर्फबारी होने लगती हैं यहां आप ट्रेकिंग, स्कीइंग और कई तरह की एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते है।

शिमला हिल स्टेशन- Shimla Hill Station In Hindi

शिमला आप दिसम्बर से जनवरी तक जा सकते हैंक्योकि इस समय  यहां अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी। यहां आस-पास  कुफरी, मनाली, डलहौजी जैसी जगहें हैं जहां आप जा सकते है। 

मुनस्यारी हिल स्टेशन- Munsiyari Hill Station In Hindi

मुनस्यारी अपनी बर्फ़बारी के लिए प्रसिद्ध है फेमस स्कीइंग प्लेस है यह जौहर घाटी केपास है। मुनस्यारी नाम का शाब्दिक अर्थ है ‘बर्फ से ढकी जगह’। मुनस्यारी को एक ऐसी जलवायु और इसके प्राकृतिक नज़ारे इसको पर्वतारोहियों, का पसंदीदा स्थान है यहां के ग्लेशियर के प्रति उत्साही और उच्च ऊंचाई वाले ट्रेकर्स के लिए एक अड्डा है। बर्फ से ढकी ढलानें आपके स्कीइंग कौशल को परखने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं।

जरुर पढ़ें- उत्तराखंड के खूबसूरत मुनस्यारी हिल स्टेशन की पूरी जानकारी

गुलमर्ग हिल स्टेशन- Gulmarg Hill Station In Hindi

गुलमर्ग में आपको चारो तरफ बर्फ नजर आएगी यह देश का सबसे पॉपुलर स्कीइंग प्लेस है। गुलमर्ग सर्दियों में बर्फ से लदी वादियां है और कागज से सफेद बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच खेल का आनंद लेने के लिए बेस्ट प्लेस है। आप गुलमर्ग में दो जगहों से स्कीइंग शुरू कर सकते हैं कोंगडोरी और अपर्वहाट पीक। आप या तो कोंगडोरी की 450 मीटर की ढलान पर स्कीइंग कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें-

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉