Long Weekend Destinations: घूमने-फिरने के शौक़ीन लोगों को बस मौके का इन्तजार रहता है, जो लोग 9 टू 5 जॉब करते हैं, उनके लिए तो लॉन्ग वीकेंड एक सुनहरे मौके की तरह होता है. इस दौरान अप बिना छुट्टी लिए ही घूमने का प्लान बना सकते हैं. भारत में ऐसी अनेक बेहतरीन जगहें हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए 2 से 3 दिन की छुट्टी काफी होती है. आज यानि 29 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा और उसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी.
ऐसे में आपके पास एक अच्छी जगह पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करने के लिए 3 दिन हैं. तो निकल जाइये मूड रिप्रेश करने वाली जगहों पर. जहाँ आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च ना करने पड़ें. यहाँ हम आपको ऐसी ही कुछ बेहद खूबसूरत और शांतिपूर्ण जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इस लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend Destinations) के दौरान एक्सप्लोर कर सकते हैं.
बता दें कि हर साल ईस्टर सन्डे से पहले गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जाता है. इस साल 31 मार्च को ईस्टर सन्डे और 29 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. अगर आपकी भी शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है तो आपके पास शुक्रवार से सन्डे तक 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) है. इस दौरान आप देश की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.
लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन- Best Long Weekend Destinations
मुक्तेश्वर
यदि आप कम बजट में घूमने के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश में हैं तो आपको जरुर ही उत्तराखंड के मुक्तेश्वर हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान करना चाहिए. इस हिल स्टेशन पर आप कम खर्चे में खूब इंजॉय करके अपनी छुट्टियाँ बिता सकते हैं. मुक्तेश्वर, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है. यहाँ आप खासतौर पर एडवेंचर एक्टिविटीज का भरपूर आनंद ले सकते है. ये जगह रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग जैसी फेमस साहसिक गतिविधियों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा आप यहाँ के प्रसिद्द मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.
और पढ़ें- नैनीताल से खूबसूरत है भीमताल झील, जरुर करें एक्सप्लोर
पालमपुर
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कई बेहद खूबसूरत जगहें हैं, यहाँ हर साल घूमने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. पालमपुर, हिमाचल प्रदेश की सबसे फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक है. यहाँ घूमने के लिए 2 से 3 दिन काफी हैं. यदि आप चाय के सुन्दर बागानों को देखने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दक्षिण भारत जाने की जरुरत नहीं है, आप पालमपुर आकर भी दक्षिण जैसे खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं. यहाँ की करेरी झील बेहद खूबसूरत है.
टिहरी
उत्तराखंड के फेमस धनौल्टी हिल स्टेशन से होकर के आप टिहरी पहुँच सकते हैं. टिहरी, उत्तराखंड का एक जिला होने के साथ-साथ एक बेहतरीन जगह भी है. यहाँ आप कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं. टिहरी में आप मालदीव्स जैसा अनुभव करेंगे. यहाँ ठहरने के लिए आप फ्लोटिंग हट को जरुर ट्राई करें. धनौल्टी से टिहरी के रास्ते में आप कानातल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
गोशाल
यदि आप इस लॉन्ग वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि शिमला-मनाली जैसी फेमस जगहों पर इस दौरान पर्यटकों बहुत भीड़ होती है. जिस वजह से यहाँ के सारे होटल पहले से ही भर जाते हैं और खानपान की चीजें भी अधिक महंगी हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किये बिना हिमाचल की ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको गोशाल की ट्रिप प्लान करनी चाहिए. गोशाल, मनाली हिल स्टेशन से पास में स्थित एक बेहद सुन्दर गाँव है.
ये ओल्ड मनाली से केवल 4 किमी दूर है. यहाँ आपको चारों तरफ बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़ और सेब के सुन्दर बागान देखने को मिलेंगे. यहाँ आकर आप हिमाचल प्रदेश के कल्चर को करीब से महसूस कर सकते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |