10 मई 2024 को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे. जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे. चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. इस साल चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, केवल कुछ ही दिनों में चार धाम यात्रा के लिए लाखों रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यदि आप भी चार धाम यात्रा या केदारनाथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन (Char Dham Yatra Registration) जरुर करें. बिना रजिस्ट्रेशन के दर्शन नहीं हो पाएंगे.
आज के आर्टिकल में हम आपको देश के विभिन्न स्थानों से केदारनाथ कैसे पहुंचे (How to Reach Kedarnath) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. ताकि आपको यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम तक पहुँचने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पढ़े.
How To Reach Kedarnath In Hindi- केदारनाथ कैसे पहुंचें?
केदारनाथ धाम पहुँचने के लिए सबसे पहले आपको देहरादून-ऋषिकेश या हरिद्वार पहुंचना होगा, यहाँ तक पहुँचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या अन्य किसी भी परिवहन से यातायात कर सकते हैं. देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एअरपोर्ट तक आप हवाई यात्रा कर सकते हैं जबकि ऋषिकेश, केदारनाथ धाम से निकटतम रेलवे स्टेशन है. ऋषिकेश-हरिद्वार से आगे आपको फ्लाइट या ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, यहाँ से आप बस, टैक्सी या कार जैसे अन्य परिवहन साधनों का उपयोग करके केदारनाथ तक पहुँच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर का इतिहास
How To Reach Kedarnath By Flight In Hindi- फ्लाइट से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
यदि आप फ्लाइट से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको शायद ये जानकर निराशा होगी कि सीधे केदारनाथ धाम पहुँचने के लिए कोई फ्लाइट की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है, हालाँकि आप देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एअरपोर्ट तक फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं, दिल्ली से जॉलीग्रांट तक निरंतर फ्लाइट चलती रहती हैं, देहरादून पहुँचने पर आप डायरेक्ट केदारनाथ तक कैब बुक कर सकते हैं या फिर बस और टैक्सी जैसे परिवहन साधनों के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुँच सकते हैं.
How To Reach Kedarnath By Train In Hindi- ट्रेन से केदारनाथ कैसे पहुंचे?
यदि आप ट्रेन से केदारनाथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि ऋषिकेश, केदारनाथ से निकटतम रेलवे स्टेशन है, ऋषिकेश से आगे का सफ़र आपको बस, टैक्सी या कार से करना होगा. आप ऋषिकेश से डायरेक्ट केदारनाथ तक कैब बुक कर सकते हैं या बस से केदारनाथ यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ऋषिकेश में घूमने लायक 10 सबसे अच्छी जगहें
How To Reach Kedarnath By Bus In Hindi- बस से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
सड़क से केदारनाथ रूट- हरिद्वार-ऋषिकेश-ब्यासी-तीनधारा-देवप्रयाग-मलेथा-श्रीनगर-धारीदेवी-रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा-अगस्त्यमुनि-चन्द्रपुरी-भीरी-फाटा-रामपुर-गुप्तकाशी-सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ
केदारनाथ आने वाले अधिकांश यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश से बस से ही यात्रा करना पसंद करते हैं, बस से सफ़र करना अन्य यातायात साधनों की अपेक्षा थोड़ा सस्ता पड़ता है और आप अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान बीच में पड़ने वाले सुन्दर नजारों का आनंद ले सकते हैं.
How To Reach Kedarnath From Haridwar In Hindi- हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
हरिद्वार से केदारनाथ पहुँचने की लिए आप ये रूट फॉलो करना होगा- केदारनाथ रूट- हरिद्वार-ऋषिकेश-ब्यासी-तीनधारा-देवप्रयाग-मलेथा-श्रीनगर-धारीदेवी-रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा-अगस्त्यमुनि-चन्द्रपुरी-भीरी-फाटा-रामपुर-गुप्तकाशी-सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ.
हरिद्वार से आपको फ्लाइट या ट्रेन की कोई सुविधा नहीं मिलेगी,हरिद्वार से आपको बस और टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं, या फिर आप किराये पर कैब बुक कर सकते हैं. हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी (Haridwar To Kedarnath Distance) लगभग 247 km है, इसमें गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 km का पैदल ट्रेक भी शामिल है.
How To Reach Kedarnath From Rishikesh In Hindi- ऋषिकेश से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
ऋषिकेश, केदारनाथ धाम से निकटतम रेलवे स्टेशन है, यहाँ से आगे आपको ट्रेन की सुविधां नहीं मिलेगी. ऋषिकेश से आगे का सफ़र बस, टैक्सी या कार से कर सकते हैं, ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी (Rishikesh to Kedarnath distance) लगभग 229 km है, यदि आप बस से जाते हैं तो आपको गौरीकुंड पहुँचने में 8-9 घंटे लगेंगे. गौरीकुंड से केदारनाथ पहुँचने के लिए 18 km का पैदल ट्रेक करना पड़ता है.
यदि आप पैदल ट्रेक करने में सक्षम नहीं हैं तो आप फाटा या सेरसी से केदारनाथ तक हेलिकॉप्टर टिकट बुक करके भी जा सकते हैं, हालाँकि केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आपको यात्रा से पहले ही करनी होंगी. बता दें की चार धाम यात्रा 2024 के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग की जिम्मेदारी भारतीय रेल की कंपनी IRCTC ने ली है, आप ऑफिसियल वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं.
How To Reach Kedarnath From Delhi In Hindi- दिल्ली से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
दिल्ली से केदारनाथ की दूरी (Delhi to Kedarnath distance) लगभग 470 km है, दिल्ली से केदारनाथ पहुँचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या कार का उपयोग कर सकते हैं, फ्लाइट से आप जॉलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून तक आ सकते हैं, यदि ट्रेन से अपनी यात्रा की शुरूआत करते हैं तो आपको देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश तक ट्रेन आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. सड़क से यात्रा करते हैं तो आपको दिल्ली से केदारनाथ तक डायरेक्ट बस की सुविधा उपलब्ध हो सकती है.
How To Reach Kedarnath From Bangalore In Hindi- बैंगलोर से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
बैंगलोर से आप देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एअरपोर्ट के लिए फ्लाइट यात्रा कर सकते हैं, बैंगलोर से केदारनाथ यात्रा के लिए आपको हरिद्वार तक ट्रेन से भी आ सकते हैं. हरिद्वार या देहरादून से आपको सड़क मार्ग से ही आगे की यात्रा करनी होगी, हालाँकि आप एडवांस में फाटा या सेरसी से केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं और वहां से केदारनाथ तक आप हेली सेवा का आनंद ले सकते हैं.
How To Reach Kedarnath From Dehradun In Hindi- देहरादून से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
देहरादून-केदारनाथ रूट- ऋषिकेश-ब्यासी-तीनधारा-देवप्रयाग-मलेथा-श्रीनगर-धारीदेवी-रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा-अगस्त्यमुनि-चन्द्रपुरी-भीरी-फाटा-रामपुर-गुप्तकाशी-सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ
देहरादून से केदारनाथ यात्रा करना बहुत ही आसान है, देहरादून से केदारनाथ की दूरी लगभग 261 km (Dehradun to Kedarnath Distance) आपको देहरादून से केदारनाथ तक सड़क से ही यात्रा करनी होती है, यहाँ से ट्रेन और फ्लाइट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
How To Reach Kedarnath From Mumbai In Hindi- मुंबई से केदारनाथ कैसे पहुंचे?
मुंबई से केदारनाथ पहुँचने के लिए आप फ्लाइट और ट्रेन जैसे परिवहन साधनों का उपयोग कर सकते हैं, आप मुंबई से जॉलीग्रांट एअरपोर्ट, देहरादून तक की फ्लाइट बुक कर सकते हैं या आप ट्रेन से हरिद्वार-ऋषिकेश तक की यात्रा कर सकते हैं, हरिद्वार-ऋषिकेश या देहरादून से आपको केदारनाथ तक का सफ़र सड़क मार्ग से ही करना होता है, हरिद्वार-ऋषिकेश से केदारनाथ तक आपको बस आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, आप चाहे तो टैक्सी या कार बुक करके डायरेक्ट सोनप्रयाग तक की यात्रा कर सकते हैं, सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक आपको स्थानीय परिवहन के जाना पड़ता है.
How To Reach Kedarnath From Hyderabad In Hindi- हैदराबाद से केदारनाथ कैसे पहुंचें?
हैदराबाद से केदारनाथ के यात्रा के लिए आप देहरादून तक फ्लाइट से आ सकते हैं या फिर ट्रेन से हरिद्वार-ऋषिकेश तक का सफ़र कर सकते हैं. ऋषिकेश से आगे ट्रेन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, यहाँ से आगे आपको बस, टैक्सी या कार से ही सफर करना होता है.
इन्हें भी पढ़ें-
FAQs
Q- केदारनाथ मंदिर कहाँ है?
Ans- केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और उत्तराखंड के चार प्रमुख धामों तथा पंचकेदार में से एक है.
Q- केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?
Ans- केदारनाथ धाम जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर-नवम्बर के बीच का होता है, इस समय केदारनाथ में न तो अधिक भीड़ रहती है और मानसून से बाद मौसम एकदम मस्त हो जाता है.
Q- क्या दिल्ली से केदारनाथ के लिए ट्रेन उपलब्ध है?
Ans- दिल्ली से केदारनाथ के लिए डायरेक्ट कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है, हालाँकि आप हरिद्वार-ऋषिकेश या देहरादून तक ट्रेन से सफ़र कर सकते हैं, लेकिन वहां से आगे आपको सड़क मार्ग से ही केदारनाथ तक की यात्रा करनी पड़ेगी.
❤️❤️❤️❤️❤️
💕💕💕💌💌💌💌💌💌