Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर का करना चाहते हैं दीदार तो, उठाइए इस टूर पैकेज का लाभ

IRCTC Kashmir Tour Package: यदि आपने अभी तक कश्मीर की सुन्दर वादियों को केवल फोटो और वीडियोस में देखा है तो अब आप IRCTC (आईआरसीटीसी) के इस शानदार टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) के जरिये कश्मीर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. बता दें कि IRCTC कश्मीर घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमे आपको कश्मीर घुमाया जायेगा. यदि आप भी इस टूर पैकेज का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं आप कैसे इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं और इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

 IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर की वादियाँ घूमने के लिए पूरी दुनिया से टूरिस्ट यहाँ पहुँचते हैं, कश्मीर घूमने का सीजन मार्च से ही शुरू हो जाता है. इस समय यहाँ जमी बर्फ पिघलने लगती है और बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़ और आस-पास के नज़ारे हरे-भरे नजर आते हैं. इस समय आप आरामदायक कपड़ों में यहाँ घूमने-फिरने का लुफ्त उठा सकते हैं. तो यदि आप भी कश्मीर नहीं गए हैं और अगर ये आपकी ट्रेवल लिस्ट में शामिल हैं तो आपके पास शानदार मौका है. जिसमें आप बहुत ही कम बजट में कर सकते हैं कश्मीर के खूबसूरत नजारों का दीदार। 

IRCTC कश्मीर टूर पैकेज- IRCTC Kashmir Tour Package In Hindi

पैकेज का नामJammu & Kashmir Ex- Nagpur
पैकेज की अवधि7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोडफ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड गुलमर्ग, जम्मू, पहलगाम, श्रीनगर
कब कर सकेंगे सैर29 मार्च 2024 से 5 अप्रैल 2024

मिलेगी यह सुविधा-

1. IRCTC Kashmir Tour Package में आपको फ्लाइट की इकॉनमी क्लास की टिकट दी जाएगी.

2. इस Tour Package में आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी.

3. Kashmir Tour Package में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.

Tour Package में लगेगा इतना शुल्क

1. यदि आप Kashmir Tour Package के जरिये अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 55, 100 रुपये खर्च करने होंगे.

2. अगर दो लोग इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको प्रतिव्यक्ति 46, 000 रुपए शुल्क देना होगा.

3. तीन व्यक्तियों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 44, 000 रुपये शुल्क देना होगा.

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 40,400 और बिना बेड के 36,800 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने Kashmir Tour Package की जानकारी शेयर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में बताया गया है कि यदि आप कश्मीर के खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हो, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और अंचल कार्यालयों के जरिये भी बुकिंग कर सकते हैं. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरुर विजिट करें.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉