Uttarakhand Tourism: सर्दियों के मौसम में बर्फबारी शुरू होते ही उत्तराखंड के अनेक पर्यटन स्थलोंऔर हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है, सर्दियों में अगर आप भी बर्फ़बारी और बर्फ में खेलने का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन और हिल स्टेशनों का रुख करना चाहिए. उत्तराखंड विंटर्स में घूमने के लिए सबसे सुन्दर जगहों में से एक है. उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर अभी से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँचने लगे हैं. नैनीताल, कौसानी और मुनस्यारी में घूमने वालों का ताँता लगा हुआ है, सारे होटल और होमस्टे फुल हो गए हैं, उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पर्यटक गुजरात, दिल्ली, बंगाल, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से घूमने आते हैं.
कौसानी की सुन्दरता देख सैलानी होते हैं मंत्रमुग्ध
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों को पूरे सालभर खूब आकर्षित करती है, लेकिन सर्दियों के सीजन में यहाँ बर्फबारी होने से कौसानी हिल स्टेशन की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है. यहाँ से हिमालय के दिखने वाले नज़ारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं, उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन की खूबसूरती की तुलना स्विट्ज़रलैंड से की जाती है और इसीलिए कौसानी को “मिनी स्विट्ज़रलैंड” के नाम से भी जाना जाता है. कौसानी से सनराइज और सनसेट के नज़ारे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहाँ आते हैं.
प्रकृति की गोद में बसा कौसानी सभी प्रकृति प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करता है, 1929 में महात्मा गाँधी ने यहाँ में दो सप्ताह बिताये थे, जिस दौरान उन्होंने अपनी पत्रिका “यंग इंडिया” (Young India) लिखी थी। कौसानी की सुन्दरता ने गाँधी को इतना प्रभावित किया कि गाँधी जी ने कौसानी उत्तराखंड को “भारत का स्विट्ज़रलैंड” नाम दे दिया।
जरुर पढ़ें- कौसानी हिल स्टेशन की पूरी जानकारी
कौसानी में फुल हुए सारे होटल और होमस्टे
कौसानी हिल स्टेशन घूमने आने वाले पर्यटकों में होटल बुक करने की होड़ लगी हुई है, अभी सर्दियाँ शुरू ही हुई हैं कि कौसानी के सभी होटल और होमस्टे फुल हो गए हैं. यदि आप भी कौसानी जाने का प्लान कर रहे हैं तो होटल एडवांस में ही बुक कर लें, आने वाली दिवाली की छुट्टियाँ में यहाँ और भी भीड़ रहती है.
सर्दियों में मुनस्यारी हिल स्टेशन का करें दीदार
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी हिल स्टेशन चारों तरफ से बर्फीले पहाड़ों से घिरा है. मुनस्यारी की सुन्दरता देख इसे “छोटा कश्मीर” के नाम से भी जाना जाता है. मुनस्यारी के ठीक सामने हिमालय पर्वत श्रृंखला और पंचाचूली नाम से प्रसिद्ध हिमालय की पांच चोटियाँ यहाँ आने वाले पर्यटकों को खूब लुभाती हैं। मुनस्यारी में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन भी है, आज हर कोई मुनस्यारी ट्यूलिप गार्डन देखना चाहता है, यहाँ खिले सुंदर ट्यूलिप और अन्य प्रजातियों के फूल इस स्थान की सुन्दरता पर चार चाँद लगा देते हैं।
इसके अतिरिक्त आप मुनस्यारी में नंदा देवी मंदिर, बिरथी फाल्स, आदिवासी हेरिटेज संग्रहालय और थमरी कुंड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हो.
अधिक पढ़ें- मुनस्यारी हिल स्टेशन की पूरी जानकारी
उत्तराखंड में झीलों की नगरी नैनीताल है वर्ल्ड फेमस
झीलों के नगरी के नाम से प्रसिद्द उत्तराखंड का नैनीताल जिला पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, यहाँ सालभर पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन सर्दियों में यहाँ होने वाली बर्फ़बारी नैनीताल की सुन्दरता पर चार चाँद लगा देती है. नैनीताल में आप भीमताल, सातताल, खुर्पाताल जैसी बहुत सारी खूबसूरत झीलों में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल आते हैं, दीपावली के बाद सर्दियों इ में यहाँ कपल सीजन शुरू होगा, इस समय यहाँ कपल्स ज्यादा घूमने आते हैं.
जरुर पढ़ें- नैनीताल में घूमिये भीमताल झील, सबसे बड़ी और खूबसूरत झील
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
हिल स्टेशन | यहाँ क्लिक करें |