Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Yumthang Valley: सिक्किम की युमथांग वैली है गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट, पूरी दुनिया से आते हैं यहाँ टूरिस्ट घूमने

Yumthang Valley: गर्मियों का सीजन सिक्किम घूमने के लिए सबसे बेस्ट रहता है, सिक्किम में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. लेकिन इनमें एक ऐसी जगह है जिसे एक्सप्लोर किए बिना सिक्किम (Sikkim Travel) की यात्रा अधूरी मानी जाती है. हम बात कर रहे है सिक्किम की बेहद खूबसूरत और फेमस युमथांग वैली की, जो पूरी दुनिया में “फूलों की घाटी” (Valley Of Flowers) के नाम से जानी जाती है. फरवरी से जून तक ये खूबसूरत युमथांग वैली (Yumthang Valley) अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों की चादर ओढ़ लेती है, इस दौरान यहाँ के नजारे बेहद सुन्दर और लुभावने होते हैं. चलिए जानते हैं युमथांग वैली के बारे में अधिक विस्तार से.

Yumthang Valley: युमथांग वैली एक ऐसी जगह है जहाँ आकर टूरिस्टों को जन्नत जैसा एहसास होता है. युमथांग वैली सिक्किम की राजधानी गंगटोक (Gangtok) से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फूलों की घाटी नाम से मशहूर इस घाटी में आपको कई तरह के फूलों का दीदार करना का अवसर मिलता है. अगर आप भी कभी सिक्किम घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस जगह को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरुर शामिल करें. समुद्रतल से तकरीबन 3,564 मीटर की ऊंचाई पर स्थित युमथांग वैली नेचर लवर्स (Nature Lovers) और एडवेंचर में रूचि रखने वाले लोगों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destinations in Sikkim) है.

और पढ़ें- उत्तराखंड का चोपता हिल स्टेशन है बेहद सुन्दर

इसलिए खास है युमथांग वैली?

Yumthang Valley Sikkim
Yumthang Valley Sikkim

युमथांग वैली को खासतौर पर यहाँ के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है. इस सुन्दर और मनमोहक घाटी में आपको हर जगह रोडोडेंड्रोन फूलों (State Flower) की भरमार देखने को मिलेगी. युमथांग घाटी में इस फूल की 24 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. अगर आपको भी इन खूबसूरत फूलों का दीदार करना है तो आपको फरवरी से जून के बीच युमथांग वैली की ट्रिप प्लान करनी पड़ेगी.

युमथांग वैली में कई गर्म पानी के झरने भी हैं, इन झरनों का गर्म पानी त्वचा सम्बन्धी कई समस्याओं को दूरी करने में कारगर साबित होता है. इसके अलावा आप यहाँ ट्रैकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

युमथांग वैली जाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

Yumthang Valley Sikkim
Yumthang Valley Sikkim
  • यदि आप युमथांग वैली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े जरुर रखें, चाहे आप किसी भी मौसम में यहाँ घूमने जा रहे हो, आपके पास गर्म कपड़े जरुर होने चाहिए. यहाँ किसी भी समय मौसम (Yumthang Valley Weather) बदलता है.
  • आपके पास एक्स्ट्रा कैश जरुर होना चाहिए, यहाँ आपको एटीएम की सुविधा नहीं मिलती है.
  • युमथांग वैली तक पहुँचने का सफ़र थकान भरा हो सकता है, इसलिए पहले गंगटोक से लाचुंग पहुंचें और वहां नाईट स्टे करें. अगली सुबह अपनी डेस्टिनेशन के लिए निकल जायें.
  • युमथांग वैली घूमने के लिए आपको परमिट लेना पड़ेगा, यहाँ जाने से पहले परमिट जरुर लेलें.

युमथांग वैली जाने का बेस्ट सीज़न- Best Time to Visit Yumthang Valley

युमथांग वैली घूमने का सबसे बेस्ट सीजन फरवरी से जून के बीच में होता है, इस दौरान यहाँ रंग-बिरंगे फूल खिले रहते हैं. ये खूबसूरत फूल घाटी की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देते हैं. सितम्बर से दिसम्बर के मध्य युमथांग वैली बर्फ से ढकी रहती है.

युमथांग वैली कैसे पहुंचे- How To Reach Yumthang Valley?

युमथांग वैली, सिक्किम की राजधानी गंगटोक से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहाँ पहुँचने का सबसे बेस्ट ऑप्शन सड़क मार्ग है. युमथांग पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले गंगटोक पहुंचना होगा. यहाँ से फिर लाचुंग और वहां से आप युमथांग वैली पहुँच सकते हैं. लाचुंग से युमथांग वैली पहुँचने में आपको तकरीबन 50 मिनट का समय लगता है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉